कोरोनाः पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, पूरे राज्य में कर्फ्यू लागू, नहीं दी जाएगी कोई ढील

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए पंजाब सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. पूरे राज्य में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. इस दौरान किसी भी तरह की ढील नहीं दी जाएगी.

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए पंजाब सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. पूरे राज्य में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. इस दौरान किसी भी तरह की ढील नहीं दी जाएगी.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
punjab

कोरोनाः पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, पूरे राज्य में कर्फ्यू लागू( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए पंजाब सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. पूरे राज्य में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. इस दौरान किसी भी तरह की ढील नहीं दी जाएगी. पंजाब में कोरोना वायरस के अब तक 21 मामले सामने आ चुके हैं. जबकि एक शख्स की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई. 

Advertisment

यह भी पढ़ेंः कोरोना से चीन ने किया 3268 मौत का दावा, हकीकत में क्या 1 करोड़ 50 लाख मरे? जानें क्यों

इससे पहले हिमाचल प्रदेश में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. 23 मार्च से 31 मार्च तक देश के 75 जिलों में लॉकडाउन घोषित किया गया है लेकिन इसके बावजूद कई लोग रास्तों पर दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर अपील की है कि लोग इसे गंभीरता से लें और नियमों का पालन करें. पीएम मोदी ने कहा, कई लोग इस लॉकडाउन को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. पीएम मोदी ने अपील की है कि खुद को और अपने परिवार को बचाइए. निर्देशों का सही तरीके से पालन करें. उन्होंने कहा, मैं राज्य सरकारों से अपील करता हूं कि वह यह सुनिश्चित करें कि लोग नियमों का पालन करें.

यह भी पढ़ेंः Corona Lockdown Live: पीएम मोदी के गुस्से के बाद सख्त हुई पुलिस, बेरिकेडिंग लगाकर जुर्माना वसुलना शुरू

मास्क लगाए बगैर कर रहे सफर
सबसे हैरानी वाली बात यह है कि चाहें वह ई-रिक्शे हों या फिर ग्रामीण सेवा, सवारियों से भरी हुई दिखीं. इनमें सवार लोगों में एक चौथाई ही मास्क लगाए हुए दिखे. कुछ ग्रामीण सेवा वाले तो पैसे कमाने के लिए अपना रूट बदलकर चला रहे हैं. मुख्य रूटों पर उन्हें पुलिस का डर रहता है लेकिन कालोनियों के अंदर के रास्तों पर इस तरह का कोई डर नहीं. सैयद गांव नांगलोई स्थित रिलायंस फ्रेश के स्टोर में तो बहुत बुरा हाल है. यहां लोगों का जमावड़ा लगा है. लोग सामान लेने के लिए धक्का मुक्की तक करते देखे गए.

राज्यपॉजिटिव केस (भारतीय)पॉजिटिव केस (विदेशी)डिस्चार्जमौत
1दिल्ली    29151
2हरियाणा 414--
3केरल 6073-
4राजस्थान 2623-
5तेलंगाना 16111-
6उत्तर प्रदेश 2519
7लद्दाख 13---
8तमिलनाडु 921-
9जम्मू-कश्मीर4---
10पंजाब 21--1
11कर्नाटक 26-21
12महाराष्ट्र 863-3
13आंध्र प्रदेश6---
14उत्तराखंड 3---
15ओडिशा 2---
16प. बंगाल7---
17छत्तीसगढ़1---
18गुजरात 18--1
19पुड्डुचेरी1---
20चंडीगढ़6---
21मध्य प्रदेश 5---
22हिमाचल प्रदेश 2---
23बिहार 2--1
37441248

Source : News State

corona-virus punjab
Advertisment