पिछले कई दिनों से आपको कोरोना के मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या और मौत की खबरें ही मिल रही थी. इसी बीच एक अच्छी खबर भी सामने आई है. इससे लोगों को जरूर राहत मिलेगी. देश में अब तक 100 मरीज इस जानलेवा बीमारी से पूरी तरह ठीक होकर घर जा चुके हैं. हालांकि 32 लोगों की मौत भी हो चुकी है.
यह भी पढ़ेंः मजदूरों के पलायन पर केजरीवाल को केंद्र की खरी-खरी, मजदूरों को रोकने में बरती कोताही
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों से देश में 49 विदेशी भी कोरोना वायरस की चपेट में हैं. देश में सबसे अधिक मामले केरल में सामने आए हैं. यहां 194 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है. वहीं 19 लोग ठीक होकर अपने घर भी जा चुके हैं. वहीं महाराष्ट्र दूसरा ऐसा राज्य है जहां कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. यहां 193 लोगों में कोरोना के नतीजे पॉजिटिव निकले हैं. यहां 25 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. वहीं हरियाणा ऐसा राज्य है जहां कुल मरीजों की संख्या के अनुपात में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या सबसे अधिक है. यहां अब तक कोरोना के 33 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 17 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं.
यह भी पढ़ेंः मस्जिदों-मदरसों में छिपे 'कोरोना बम' लॉकडाउन को लगा रहे पलीता, ऐसे 500 लोग निगरानी में
यूपी में 11 मरीज ठीक
उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना के 75 मामले सामने आ चुके हैं. अकेले नोएडा में ही अब तक 31 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है. प्रदेश में अब तक 11 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. इनमें आगरा का उद्यमी परिवार भी शामिल है. वहीं गुजरात में 58 लोगों में से दो लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं.
Source : News State