logo-image

Corona Lockdown Part 2 day 6: राजस्थान में कोरोना के 57 नए मामले, कुल आंकड़ा 1500 पार

पीएम मोदी ने कहा था कि लॉकडाउन 2.0 छूट भी दी जाएगी लेकिन ये छूट सशर्त होगी. पीएम मोदी ने कहा था कि देश वासियों को यह सुनिश्चि करना होगा कि उनकी गतिविधियों से कोरोनो वायरस का संक्रमण देश के अन्य भागों में न फैले.

Updated on: 20 Apr 2020, 06:38 AM

नई दिल्ली:

देश में जारी लॉकडाउन के बीच कोरोना मामलों का आंकड़ा बढ़कर 16 हजार के पार पहुंच गया है. इसमें 519 लोगों की मौत हो गई है जबकि 2 हजार 302 लोग ठीक हो चुके हैं. इस बीच आज यानी 20 अप्रैल से लॉकडाउन के नियमों में कुछ बदलाव होने वाले हैं. दरअसल 14 अप्रैल को देश के नाम संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार यानि कि 20 अप्रैल से लॉकडाउन में छूट देने की बात कही थी. पीएम मोदी ने देश के नाम संबोधन के दौरान जनता की बात को स्वीकार करते हुए 3 मई तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने का ऐलान किया था. साथ ही पीएम मोदी ने यह भी कहा था कि लॉकडाउन 2.0 छूट भी दी जाएगी लेकिन ये छूट सशर्त होगी. पीएम मोदी ने कहा था कि देश वासियों को यह सुनिश्चि करना होगा कि उनकी गतिविधियों से कोरोनो वायरस का संक्रमण देश के अन्य भागों में न फैले.

 
calenderIcon 15:31 (IST)
shareIcon

राज्य में COVID19 की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. हमारे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, पुलिसकर्मियों और सभी फ्रंटलाइन श्रमिकों की भूमिका सराहनीय है. मैं सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि वे लॉकडाउन नियमों के साथ सहयोग जारी रखें: उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत


 
calenderIcon 14:41 (IST)
shareIcon

राजस्थान से 57 नए मामले सामने आए हैं और 2 लोगों की मौत की खबर है. इसके बाद यहां कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1535 पहुंच गया है.



calenderIcon 14:37 (IST)
shareIcon

दिल्ली,'हमारे पास 1,60,000 एप्लीकेशन आए हैं. एप्लिकेशन के अकाउंट लिंक है या नहीं आधार वेरिफाई है या नहीं इसके बाद ही DBT के जरिए पैसा दिया जाता है. 23,000 लोगों को ट्रांसफर कर दिया गया है। 20,000एप्लीकेशन वेरिफाई हो गए हैं उन्हें जल्द ही राशि मिल जाएगी: कैलाश गहलोत यातायात मंत्री

calenderIcon 13:38 (IST)
shareIcon

दिल्ली, COVID19 पॉजिटिव पाए गए पिज्ज़ा डिलीवरी बॉय के संपर्क में आए 16 हाई रिस्क कॉन्टेक्ट्स का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है

calenderIcon 13:38 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र में एक 25 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिला ने अस्पताल में एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. महिला को 16 अप्रैल को अस्पताल में  करवाया गया था,बच्चा COVID19 से संक्रमित नहीं है और उसे एक अलग वार्ड में रखा गया है

calenderIcon 12:21 (IST)
shareIcon

लुधियाना: 3 मई तक जारी रहने वाले लॉकडाउन में सरकार ने कृषि से जुड़ी गतिविधियों को शुरू करने की अनुमति दी है

calenderIcon 12:19 (IST)
shareIcon

मुंबई, सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के बाद प्रवासी मजदूर काम की तलाश में जंक्शन पर खड़े हुए.' मैं कारपेंटर का काम करता हूं.. अभी सामने से काम मिलने के कम है. पैसा भी पूरा खत्म हो गया है.हम कहीं जाएंगे नहीं तो कमाएंगे क्या. देखते हैं सरकार आगे चलकर क्या काम करती है'-सुनील 

calenderIcon 11:10 (IST)
shareIcon

गुजरात में कोरोना के 8 नए मामले सामने आए है. यहां कुल आंकड़ा 1851 पहुंच गया है



calenderIcon 09:28 (IST)
shareIcon

देश में जारी लॉकडाउन के बावजूद कोरोना के मामलों में कोई कमी आती दिखाई नहीं दे रही है. रविवार को कोरोना के सबसे ज्यादा 1612 नए मामले दर्ज किए गए हैं जिसके बाद कुल मरीजों का आंकड़ा 17 हजार 325 पहुंच गया है. रविवार को महाराष्ट्र में 552, गुजरात में 367 औऱ उत्तर प्रदेश में 179 मामले सामने आए हैं.

calenderIcon 09:04 (IST)
shareIcon

राष्ट्रीय राजधानी में कुल 79 क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन के रूप में चिह्नित किया गया है



calenderIcon 07:30 (IST)
shareIcon

सोमवार को मजदूर बैरकपुर में जूट मिलों के सामने खड़े दिखाई दिए. दरअसल पश्चिम बंगाल सरकार ने लॉकडाउन के दौरान मिलों में परिचालन फिर से शुरू करने के लिए 15% कार्यबल की अनुमति दी है.  श्रमिकों का कहना है, 'मिलें नहीं खुली हैं। हमें हमारे ठेकेदार द्वारा यहां बुलाया गया था. मिलों से कोई जानकारी नहीं मिली है'.



calenderIcon 06:39 (IST)
shareIcon

कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17 हजार के पार चली गई है