/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/12/rajauri-75.jpg)
राजौरी में पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी( Photo Credit : न्यूज नेशन)
जम्मू कश्मीर के राजौरी स्थित थाना मंडी क्षेत्र में पुलिस को संदिग्ध आतंकियों की जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस ने पूरे इलाके को घेर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच राजौरी जिला के डोरीमान में जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को एक आतंकी को ढेर कर दिया. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, आतंकी जिस जगह पर छिपे हैं, उसे घेर लिया गया है. अभी भी दो से तीन के बीच आतंकी छिपे हुए बताए जा रहे हैं. इससे पहले गत शनिवार को सेना ने राजौरी जिला के थन्नमंडी क्षेत्र से एक ग्रेनेड बरामद किया था. इसके तुरंत बाद क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया था.
Jammu and Kashmir police are conducting a cordon and search operation in Thana Mandi area of Rajouri
(visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/hXUPK45VhM
— ANI (@ANI) September 12, 2021
जानकारी के मुताबिक सेना ने स्थानीय पुलिस के साथ राजौरी जिला के करीब छह गांवों में रविवार सुबह से तलाशी अभियान चलाया. इसी दौरान डोरीमान के जंगलों में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. थन्नामंडी के ऊपरी इलाके डोरीमान के जंगलों में छिपे आतंकियों को जब सुरक्षाबलों के तलाशी अभियान का पता चला तो उन्होंने आगे बढ़ रहे सुरक्षाबलों पर फायरिंग करना शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि अभी भी दोनों ओर से फायरिंग जारी है.
Source : News Nation Bureau