कर्नाटक के बगलकोट में एक पुलिस वाले ने बैंक की लाइन में लगे एक पूर्व कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिए। ये उम्र दराज शख्स बैंक की लाइन में खड़े थे। पुलिस वाले लोगों को काबू कर रहे थे। पूर्व कर्मचारी लाइन में लगे हुए थे कि तभी एक पुलिस वाले को गुस्सा आ गया। पुलिस वाले ने पहले तो उन्हें पीछे धकेलते हुए थप्पड़ जड़ दिया।
#WATCH: An ex-Serviceman repeatedly slapped by a Policeman in a bank queue in Bagalkot(Karnataka) #DeMonetisationpic.twitter.com/2loSP3Lz6K
— ANI (@ANI_news) December 8, 2016
इस बात से खफा हुए वृद्ध शख्स ने जब पुलिस वाले का विरोध किया तो उसने लगातार उन्हें 6-7 थप्पड़ जड़ दिए। तभी लाइन में खड़े कुछ लोगों ने पुलिस वाले को शान्त कराया।
इस घटना के कुछ समय बाद ही कर्नाटक पुलिस ने इस पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया।
Policeman who slapped an ex-serviceman outside a bank in Bagalkot(Karnataka) has been suspended #DeMonetisation
— ANI (@ANI_news) December 8, 2016