logo-image

राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए घुटने भर पानी में खड़ी रही यूपी पुलिस

राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए घुटने भर पानी में खड़ी रही यूपी पुलिस

Updated on: 15 Aug 2021, 07:55 PM

जौनपुर:

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के रामपुर थाने में तैनात पुलिसकर्मियों ने रविवार को घुटने भर पानी में खड़े रहकर राष्ट्रीय ध्वज को फहराया।

जौनपुर में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे थाने में पानी भर गया है।

हालांकि, पुलिस कर्मी थाने के अंदर जलभराव से नहीं रूके और उन्होंने 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में तिरंगा फहराया।

पुलिस कर्मियों ने राष्ट्रगान गाया और राष्ट्रीय ध्वज को औपचारिक सलामी दी, जिसे स्थानीय लोग विस्मय और सम्मान से देख रहे थे।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.