New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/16/51-rupeenotes6_6.jpg)
मुंबई पुलिस ने कोऑपरेटिव बैंक के 3 कर्मचारियों को हिरासत में लिया है। ये तीनों 10 करोड़ रुपये मूल्य के प्रतिबंधित नोट एक कार में ले जा रहे थे।
Advertisment
इन लोगों को पुलिस ने चेंबूर के छेड़ानगर नाके का पास पकड़ा गया। ये इन नोटों को 2 बोरे में भरकर ले जा रहे थे।
इन लोगों ने बताया कि ये रूपए बैद्यनाथ अर्बन को ऑपेरेटिव बैंक के घाटकोपर ब्रांच से पुणे के चिंचडवड की तरफ ले जा रहे थे। पुलिस इन तीनों को कार और रकम समेत तिलक नगर थाने लेकर गई है।
पुलिस ने बताया कि इसमें 10 करोड़ के प्रतिबंधित नोट हैं और 10 लाख के नए 2000 रुपये के नए नोट हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। हालांकि पुलिस ने कहा कि नोटों को ले जाने संबंधी कागज़ात भी इन तीनों ने दिखाया है।
Source : News Nation Bureau