मुंबई पुलिस ने तीन बैंक कर्मचारियों को 10 करोड़ के पुराने नोट के साथ पकड़ा

मुंबई पुलिस ने कोऑपरेटिव बैंक के 3 कर्मचारियों को हिरासत में लिया है। ये तीनों 10 करोड़ रुपये मूल्य के प्रतिबंधित नोट ले जा रहे थे।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
मुंबई पुलिस ने तीन बैंक कर्मचारियों को 10 करोड़ के पुराने नोट के साथ पकड़ा

मुंबई पुलिस ने कोऑपरेटिव बैंक के 3 कर्मचारियों को हिरासत में लिया है। ये तीनों 10 करोड़ रुपये मूल्य के प्रतिबंधित नोट एक कार में ले जा रहे थे।

Advertisment

इन लोगों को पुलिस ने चेंबूर के छेड़ानगर नाके का पास पकड़ा गया। ये इन नोटों को 2 बोरे में भरकर ले जा रहे थे।

इन लोगों ने बताया कि ये रूपए बैद्यनाथ अर्बन को ऑपेरेटिव बैंक के घाटकोपर ब्रांच से पुणे के चिंचडवड की तरफ ले जा रहे थे। पुलिस इन तीनों को कार और रकम समेत तिलक नगर थाने लेकर गई है।

पुलिस ने बताया कि इसमें 10 करोड़ के प्रतिबंधित नोट हैं और 10 लाख के नए 2000 रुपये के नए नोट हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। हालांकि पुलिस ने कहा कि नोटों को ले जाने संबंधी कागज़ात भी इन तीनों ने दिखाया है।

Source : News Nation Bureau

demonetisation bank staffs Cooperative Bank
      
Advertisment