/newsnation/media/post_attachments/images/2022/11/09/kangra-prime-7132.jpg)
(source : IANS)( Photo Credit : Twitter)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंगलवार को लॉन्च किए गए जी-20 के लोगो में शामिल कमल के फूल को लेकर राजनीतिक विवाद गरमा गया है. कांग्रेस ने इसे लेकर भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा पर सवाल उठाया है तो वहीं पलटवार करते हुए भाजपा ने कांग्रेस को उसके पुराने चुनाव चिन्ह ( गाय-बछड़े ) की याद दिलाई है. कांग्रेस की आलोचना को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्य सभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कमल हजारों वर्षों से भारत और भारतीय संस्कृति में सबसे महत्वपूर्ण रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को कष्ट भले ही हो लेकिन अगर भारत को बौद्धिक और आर्थिक सुपर पॉवर बनना है तो हमें यह ध्यान रखना होगा कि लक्ष्मी जी और सरस्वती जी, दोनों ही कमल के आसन पर विराजती हैं. कमल का विरोध करने वाले भारतीय संस्कृति और हिंदू धर्म की अवमानना कर रहे हैं.
The G-20 Summit in India in 2023 will reflect the spirit of वसुधैव कुटुंबकम…One Earth, One Family, One Future! pic.twitter.com/FVEPBOTKev
— Narendra Modi (@narendramodi) November 8, 2022
कांग्रेस को अपने अतीत की याद दिलाते हुए भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि किसी जमाने में कांग्रेस का चुनाव चिन्ह गाय-बछड़ा हुआ करता था तो क्या गाय भारतीय संस्कृति की प्रतीक नहीं है ?
त्रिवेदी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि भारत का राष्ट्रीय पुष्प कमल का फूल ही है और इसे राष्ट्रीय पुष्प का दर्जा कांग्रेस की सरकार के कार्यकाल में ही दिया गया था. इससे यह पता लगता है कि कांग्रेस अपने ही पूर्वजों का सम्मान करना नहीं जानती है और इससे यह भी पता लगता है कि राष्ट्र और राष्ट्रवाद के किसी भी तत्व को लेकर कांग्रेस के मन में कितनी अवमानना है.
Source : IANS