अजगर ने युवक को कर लिया खतरनाक KISS, फिर जो हुआ, देख नहीं होगा यकीन
किसानों के कल्याण को नित नए कदम उठा रही योगी सरकार
कौन हैं दक्षिण अफ्रीका के लिए डेब्यू करने वाले कोडी यूसुफ?
कोलकाता गैंगरेप केस : भाजपा सांसद संबित पात्रा ने ममता बनर्जी का इस्तीफा मांगा
सावन विशेष : पूर्व या उत्तर, किस ओर होनी चाहिए शिवलिंग की पूजा के समय मुख?
गौतम अदाणी, परिवार के साथ पुरी की जगन्नाथ रथ यात्रा में हुए शामिल
अभी-अभी पाकिस्तान में ये किसने कर दिया बड़ा हमला, 13 जवानों की हो गई मौत और इतने घायल
राष्ट्रपति की भव्य अगवानी करेगा गोरखपुर : सीएम योगी
शेफाली जरीवाला के निधन पर 'हिंदुस्तानी भाऊ', अभिनेत्री निकिता ने जताया शोक

नववर्ष के मौके पर शमी ने सोशल साइट्स पर शेयर की पत्नी के साथ फोटो, शुरू हुआ विवाद

समी की पत्नी हसीन जहां को उनके परिधान के लिए हिजाब पहनने की सलाह तक दी गई थी।

समी की पत्नी हसीन जहां को उनके परिधान के लिए हिजाब पहनने की सलाह तक दी गई थी।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
नववर्ष के मौके पर शमी ने सोशल साइट्स पर शेयर की पत्नी के साथ फोटो, शुरू हुआ विवाद

Image source- Twitter

हाल ही में सोशल साइट ट्विटर पर अपनी पत्नी के साथ तस्वीर साझा करने के बाद विवादों में घिरे भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद समी ने अपने प्रशंसकों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए रविवार को फिर से अपनी पत्नी के साथ एक और तस्वीर साझा की है। पिछली बार कई लोगों ने समी की पत्नी के परिधान को लेकर आलोचना की थी, जिसका क्रिकेट खिलाड़ी ने करारा जवाब भी दिया था।

Advertisment

नववर्ष पर पत्नी के साथ एक और फोटो साझा कर समी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'न साथी है, न हमारा है कोई। न किसी के हम है, न हमारा है कोई। पर आपको देख कर, कह सकते हैं एक प्यारा हमसफर है कोई। नववर्ष की शुभकामनाएं।'

ये भी पढ़ें- जब क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी की एक तस्वीर पर सोशल मीडिया में मचा हंगामा

समी की पत्नी हसीन जहां को उनके परिधान के लिए हिजाब पहनने की सलाह तक दी गई थी।

इससे पहले 26 दसम्बर को भी एक ऐसा मामला सामने आया था जब भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के फेसबुक पर डाले एक तस्वीर को लेकर सोशल कुछ लोगों ने उन पर आपत्तिजनक टिप्पणि की। शमी ने अपने पत्नी के साथ फेसबुक पर एक तस्वीर डाली। तस्वीर में शमी की पत्नी ने जो कपड़े पहने थे वो कुछ लोगों को नगवार गुजरी।

ये भी पढ़ें- पत्नी की ड्रेस पर भद्दे कॉमेंट्स करने वालों को शमी ने दिया करारा जवाब

फिर क्या था लोग सारी हदे पार करते हुए शामी को धर्म का पाठ पढ़ाने लगे। यही नहीं, कई लोगों ने तो शमी और उनकी पत्नी को लेकर आपत्तिजनक बातें कहीं। कई लोगों ने सलाह दी कि वे अपनी पत्नी को पर्दे में रखें, तो वहीं कुछ लोग शमी की पत्नी का धर्म पूछने लगे।

Source : IANS

mohammed shami Hasin Jahan Mohammed Shami wife
      
Advertisment