MP: संविदाकर्मी ने बहन की शादी के कार्ड पर छपवाया 'हमारी भूल, कमल का फूल'

गुजरात के बाद अब मध्यप्रदेश के सागर जिले में एक कार्ड पर 'हमारी भूल कमल का फूल' लिखा गया है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
MP: संविदाकर्मी ने बहन की शादी के कार्ड पर छपवाया 'हमारी भूल, कमल का फूल'

शादी का कार्ड (फोटो- कांग्रेस ट्विटर हैंडल)

गुजरात के बाद अब मध्यप्रदेश के सागर जिले में एक कार्ड पर 'हमारी भूल कमल का फूल' लिखा गया है। इस कार्ड को मध्यप्रदेश के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है।

Advertisment

कांग्रेस ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा है कि, 'गुजरात में जीएसटी से परेशन होकर व्यापारियों ने बिल बुक पर लिखवाया था, 'हमारी भूल कमल का फूल' उसी तरह मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार ने अपनी बहन की शादी के कार्ड पर लिखवाया यही लिखवाया है।'

और पढ़ें: भारत जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई में प्रमुख भागीदार

बता दें कि यह शादी का कार्ड जिले के देवरी तहसील का है। यहां पर एक संविधा कर्मचारी ने अपनी बहन के शादी कार्ड पर बीजेपी सरकार पर तंज कसा है।

जिस शादी का यह कार्ड है वह 6 फरवरी को होनी है। इस कार्ड को छपवाने वाले संविदाकर्मी ने अपने सभी रिश्तेदारों को यह कार्ड देना शुरू कर दिया है।

और पढ़ें: पाकिस्तान ने भारत को दी परमाणु हमले की धमकी

Source : News Nation Bureau

Protest wedding card Contract Sister hamari Bhool Kamal ka fool Contract worker
      
Advertisment