/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/14/69-card.jpg)
शादी का कार्ड (फोटो- कांग्रेस ट्विटर हैंडल)
गुजरात के बाद अब मध्यप्रदेश के सागर जिले में एक कार्ड पर 'हमारी भूल कमल का फूल' लिखा गया है। इस कार्ड को मध्यप्रदेश के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है।
कांग्रेस ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा है कि, 'गुजरात में जीएसटी से परेशन होकर व्यापारियों ने बिल बुक पर लिखवाया था, 'हमारी भूल कमल का फूल' उसी तरह मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार ने अपनी बहन की शादी के कार्ड पर लिखवाया यही लिखवाया है।'
और पढ़ें: भारत जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई में प्रमुख भागीदार
गुजरात में GST से परेशान होकर व्यापारियों ने बिल बुक पर लिखवाया था "हमारी भूल कमल का फूल" उसी तरह मप्र में भाजपा सरकार ने 36000 संविदा कर्मचारियों से उनकी नौकरियां छीन ली हैं उससे परेशान संविदा कर्मचारी ने अपनी बहन की शादी के कार्ड पर लिखवाया "हमारी भूल कमल की फूल"#SaveSamvidaMPpic.twitter.com/2AeaBTnUjZ
— MP Congress (@INCMP) January 12, 2018
बता दें कि यह शादी का कार्ड जिले के देवरी तहसील का है। यहां पर एक संविधा कर्मचारी ने अपनी बहन के शादी कार्ड पर बीजेपी सरकार पर तंज कसा है।
जिस शादी का यह कार्ड है वह 6 फरवरी को होनी है। इस कार्ड को छपवाने वाले संविदाकर्मी ने अपने सभी रिश्तेदारों को यह कार्ड देना शुरू कर दिया है।
और पढ़ें: पाकिस्तान ने भारत को दी परमाणु हमले की धमकी
Source : News Nation Bureau