Advertisment

मोहन भागवत ने फिर अलापा अयोध्या राग, कहा- राम मंदिर का निर्माण इच्छा नहीं संकल्प

मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक कार्यक्रम में बोलते हुए भागवत ने कहा कि हमने अयोध्या में राम मंदिर बनाने का संकल्प लिया है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
मोहन भागवत ने फिर अलापा अयोध्या राग, कहा- राम मंदिर का निर्माण इच्छा नहीं संकल्प

मोहन भागवत, आरएसएस प्रमुख

Advertisment

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने एक बार फिर से अयोध्या में राम मंदिर बनाने का राग अलापा है। मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक कार्यक्रम में बोलते हुए भागवत ने कहा कि हमने अयोध्या में राम मंदिर बनाने का संकल्प लिया है।

बता दें कि आरएसएस (राष्ट्रीय स्वंय सेवक) प्रमुख बुधवार को मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के मऊसहानियां में महाराजा छत्रसाल की 52 फुट ऊंची प्रतिमा के अनावरण समारोह में पहुंचे थे।

भागवत ने कहा, 'राम मंदिर का निर्माण सिर्फ इच्छा नहीं, संकल्प है। राम मंदिर बनाने वालो को कुछ न कुछ करना होगा। राम मंदिर निर्माण कब होगा मूल प्रश्न यही है, इस निमित्त हमें अपने आप को तैयार करना होगा।'

मोहन भागवत ने वर्तमान समय को राम मंदिर निर्माण का सबसे अनुकूल समय बताते हुए कहा, 'राम मंदिर बनने के लिए समय अनुकूल है, इसलिए राम मंदिर बनाने वालों को राम जैसा बनना पड़ेगा। तभी यह कार्य संभव है।'

और पढ़ें- Facebook Data Leak: बीजेपी के आरोपों को कांग्रेस ने किया खारिज, कहा- BJP-JDU ने लीं कंपनी से सेवाएं

आरएसएस के सरसंघ चालक ने कहा, 'महाराज छत्रसाल ने समाज के सब लोगों को जोड़कर अपने साम्राज्य की स्थापना की थी, महाराज छत्रसाल शिवाजी महाराज के पास पहुंचे और उनसे परिस्थितिवश सम्प्रदाय की प्रजा के बीच भेद उत्पन्न करने वाले दुश्मनों को ठिकाने लगाने उनकी सेना में शामिल होने का मन बनाया था, लेकिन शिवाजी ने महाराज छत्रसाल को अपने परिश्रम से प्रजा की रक्षा करने हेतु वापस कर दिया था।'

डा. मोहन राव भागवत ने कहा कि महाराज छत्रसाल को भय दूर-दूर तक नहीं था, चंद साथियों के साथ दुश्मनों से भिड़ जाने में वे माहिर रहे।

प्रतिमा अनावरण समारोह में मोहन भागवत के साथ मंच पर न छत्रसाल के वंशजों को बैठने दिया गया और न ही नेताओ को, उनके साथ मंच साझा किया केवल धर्म गुरुओ ने किया।

और पढ़ें: स्पीकर पर मिलीभगत का आरोप, नहीं पेश हुआ विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव

Source : News Nation Bureau

Ayodhya ram-mandir RSS Mohan Bhagwat
Advertisment
Advertisment
Advertisment