/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/09/18-internet-ban.jpg)
श्रीनगर मे खराब मतदान प्रतिशत को देखते हुए घाटी में इंटरनेट सुविधा 12 अप्रैल तक रहेगी बंद
श्रीनगर लोकसभा उप-चुनाव में खराब मतदान प्रतिशत और हिंसा में 8 लोगों की मौत के बाद राज्य सरकार ने अनंतनाग में होने वाले उप-चुनाव तक कश्मीर घाटी में इंटरनेट सुविधा बंद कर दी है।
रविवार को श्रीनगर में हुए उप-चुनाव में निराशाजनक 6.5 फीसदी मतदान प्रतिशत रहा। श्रीनगर में खराब मतदान प्रतिशत को देखते हुए घाटी में इंटरनेट सुविधा 12 अप्रैल तक बंद कर दी गई है।
Internet services to remain suspended in entire Kashmir valley till conduct of #AnantnagBypoll on April 12.
— Press Trust of India (@PTI_News) April 9, 2017
इससे पहले अलगाववादियों ने चुनाव का बहिष्कार करने के लिए लोगों से अपील की। श्रीनगर-बड़गाम संसदीय सीट पर उप-चुनाव के लिए रविवार को हो रहे मतदान के दौरान हुई हिंसा में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई है। कश्मीर में चुनावी हिंसा की अब तक की यह सबसे बड़ी घटना है।
इसी दौरान 12 अपैल को अनंतनाग मे होने वाले उप-चुनाव के लिए पुलवामा मतदान केंद्र सरकारी हाई स्कूल, एरिहल बूथ को कुछ अनजान लोगों ने आग लगा दी।
J&K: Polling booth at Govt high school, Arihal, Pulwama set ablaze by unknown persons ahead of Anantnag LS bypoll scheduled for April 12. pic.twitter.com/eVoQdBFumX
— ANI (@ANI_news) April 9, 2017
घटना पर अफसोस जताते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा, 'पिछले चुनावों में ऐसा कभी कुछ हुआ हो ये याद नहीं, यह घटना दिखाती है कि परिस्थितियां कितनी बिगड़ चुकी हैं इससे पहले इतनी बड़ी हिंसा कभी नही देखी गई।'
ये मौतें तब हुईं, जब प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षा बलों ने मध्य कश्मीर के बड़गाम जिले में गोलीबारी की।
सुरक्षा बलों ने कथित तौर पर हिंसक भीड़ द्वारा दलवान गांव में एक मतदान केंद्र पर हमला करने और ईवीएम मशीनों के साथ तोड़फोड़ करने तथा मतदान में बाधा पैदा करने के कारण गोलीबारी की।
HIGHLIGHTS
- श्रीनगर लोकसभा उप-चुनाव में खराब मतदान प्रतिशत और हिंसा के बाद घाटी में 12 अप्रैल तक इंटरनेट बंद
- रविवार को श्रीनगर मे हुए उप-चुनाव में निराशाजनक 6.5 फीसदी मतदान प्रतिशत रहा