/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/07/nitn-raut-66.jpg)
नितिन राउत( Photo Credit : ANI)
महाराष्ट्र सरकार भी अब दिल्ली सरकार की राह चलने पर विचार कर रही है. बात फ्री में बिजली की हो रही है. महाराष्ट्र सरकार आवासीय उपयोगकर्ताओं को फ्री में बिजली देने पर विचार कर रही है, जिसकी मासिक खपत 100 यूनिट है. इसके साथ ही किसानों और इंडस्ट्री को भी सस्ती बिजली देने के प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है. पावर मिनिस्टर नितिन राउत ने इस बात की जानकारी दी.
महाराष्ट्र के पावर मिनिस्टर नितिन राउत ने कहा, 'हम उन निवासियों के लिए मुफ्त बिजली प्रदान करने के प्रस्ताव पर विचार कर रहे हैं, जिनका उपयोग प्रति माह 100 यूनिट है.'
Maharashtra Power Min Nitin Raut to ANI: We're considering a proposal to provide free electricity for residents whose usage is under 100 units per month. We're also considering to make electricity cheaper for industrial use&provide electricity for agricultural use at daytime. pic.twitter.com/KAvu6kCSsw
— ANI (@ANI) February 7, 2020
नितिन राउत ने यह भी बताया कि उद्योग और कृषि उपयोग के लिए बिजली सस्ती करने पर भी विचार किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें:बड़ी खबर: होम लोन होगा सस्ता, SBI ने MCLR में की कटौती
बता दें कि दिल्ली सरकार 200 यूनिट तक बिजली फ्री दे रही है. विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी फ्री बिजली देना का मुद्दा उठा रहे हैं और इसे लेकर वोट मांग रहे हैं.