Advertisment

गणतंत्र दिवस पर पाकिस्तानी तस्करों की साजिश नाकाम, बॉर्डर से 3 किलो हेरोइन बरामद

गणतंत्र दिवस पर पाकिस्तानी तस्करों की साजिश नाकाम, बॉर्डर से 3 किलो हेरोइन बरामद

author-image
IANS
New Update
Conpiracy of

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

गणतंत्र दिवस पर सुरक्षाकर्मियों ने पाकिस्तान के तस्करों की ड्रग्स भेजने की नापाक साजिश को नाकाम कर दिया। भारत-पाकिस्तान की सीमा से सुरक्षा बलों ने बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किए हैं। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब के फिरोजपुर में सीमा पार से भेजी गई लगभग 3 किलो हेरोइन को जप्त कर लिया है। बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई है।

बीएसएफ से बताया कि 26 जनवरी को तड़के सुबह पंजाब के फिरोजपुर जिले में घने कोहरे के बीच, सीमा पर तैनात सतर्क सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने टिंडीवाला गांव के पास पड़ने वाले क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर ट्रैक पर मानव पैरों के निशान देखे। इसके बाद इलाके की तलाशी के दौरान जवानों ने पीले चिपकने वाले टेप से लिपटे 3 पैकेट बरामद किए।

एक अधिकारी ने बताया कि पैकेट को खोलने पर उसमें से करीब 3 किलो हेरोइन बरामद की गई। हेरोइन की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है। फिलहाल आसपास के इलाके में बीएसएफ द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, ताकि इस तरह की किसी भी नापाक साजिश को विफल किया जा सके। ये भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कहीं ये हेरोइन ड्रोन के जरिए तो नहीं भेजी गई है।

गौरतलब है कि इन दिनों घने कोहरे की वजह से सीमा पर पाकिस्तानी तस्करों की गतिविधियां बढ़ गई हैं। अक्सर इस दौरान ड्रोन के जरिए हथियार और ड्रग्स भेजे जाने के मामले सामने आते हैं। यही वजह की बीएसएफ इन दिनों सीमा पर ऑपरेशन अलर्ट चला रही है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment