कांग्रेस का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन 5 नवंबर से, आम लोगों की दुर्दशा को करेगा उजागर

वेणुगोपाल ने कहा कि राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन जिला स्तर व राज्य की राजधानी स्तर पर 5 से 15 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा

वेणुगोपाल ने कहा कि राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन जिला स्तर व राज्य की राजधानी स्तर पर 5 से 15 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा

author-image
Sushil Kumar
New Update
कांग्रेस ने यूपी कांग्रेस कमेटी के 43 शहरों के जिलाध्यक्ष घोषित किए

सोनिया गांधी( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

कांग्रेस बेरोजगारी, आर्थिक मंदी, आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि, बैंकिंग प्रणाली में गिरावट और किसानों के संकट जैसे मुद्दों को उजागर करने के लिए पांच नवंबर से देशव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरू करेगी. कांग्रेस महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने कहा कि विरोध प्रदर्शन आम लोगों की दुर्दशा को उजागर करेगा. पार्टी केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार की जनविरोधी आर्थिक नीतियों और फैसलों का विरोध करेगी.

Advertisment

वेणुगोपाल ने कहा कि राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन जिला स्तर व राज्य की राजधानी स्तर पर 5 से 15 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा और इसका समापन नई दिल्ली में सरकार के खिलाफ विशाल रैली के साथ होगा. यह फैसला कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में 12 व 13 सितंबर को हुई वरिष्ठ नेताओं की बैठक में लिया गया. इससे पहले यह कार्यक्रम 15 से 25 अक्टूबर के बीच निर्धारित किया गया था. इस कार्यक्रम को विधानसभा चुनावों की वजह से टाला गया.

Source : आईएएनएस

congress rahul gandhi Sonia Gandhi
      
Advertisment