/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/01/divyaspandana-98.jpg)
दिव्या स्पंदना (फाइल फोटो)
सोशल मीडिया की एक पोस्ट में कांग्रेस द्वारा गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मजाक बनाए जाने पर बीजेपी ने कड़ी निंदा की. बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस अपने मूल्यों को खो रही है. बीजेपी ने कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रमुख दिव्य स्पंदना के पोस्ट की कड़ी निंदा की. स्पंदना ने मोदी की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह गुजरात के केवडिया में 182 मीटर ऊंची गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पैर के पास खड़े हैं. इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए स्पंदना ने टिप्पणी लिखी, 'इज दैट बर्ड ड्रापिंग?'
The brouhaha over this tweet by @divyaspandana is a classic much ado about nothing. And shows appalling lack of wit in Indian media that cannot handle sharp humour, double entendre and the general state of being an adult in politics. The level of infantilising is insufferable. https://t.co/0ddcPHx0KT
— Angshukanta (@angshukanta) 1 November 2018
प्रतिमा के पैर की ऊंचाई मोदी से बड़ी है. इसके जवाब में भारतीय जनता पार्टी ने कहा, "अरे नहीं, यह कांग्रेस के मूल्यों में गिरावट आई है. सरदार पटेल का ऐतिहासिक तिरस्कार और नरेंद्र मोदी के लिए ऐसी नफरत की भाषा इस बात का द्योतक है.'
बीजेपी ने कहा, 'इससे जाहिर होती है-राहुल गांधी के प्यार की राजनीति'