नोटबंदी के खिलाफ कांग्रेस आज पूरे देश में धरना प्रदर्शन करेगी। इस प्रदर्शन के ज़रिये पार्टी देश भर में लोगों को नोटबंदी से होने वाले नुकसान को बताएगी। कांग्रेस के उप अध्यक्ष राहुल गांधी कर्नाटक के बेलगावी में नोटबंदी के खिलाफ रैली भी करेंगे।
कांग्रेस के उप अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार के खिलाफ नटबंदी को लेकर मोर्चा खोल रखा है। गोवा में भी सरकार के फैसले का विरोध किया है। उन्होंने कहा है कि सरकार के इस फैसले से उद्योगपतियों को फायदा होगा
कांग्रेस का आरोप है कि सरकार के इस फैसले से किसानों और गरीबों को परेशानी हो रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को 500 और 1000 रपये के नोटों को प्रतिबंधित किया था। सरकार के इस फैसले के बाद से हहा कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष इसका विरोध कर रहा है।
नोटबंदी को लेकर ही विपक्ष ने संसद में हंगामा किया और सरकार से इस फैसले को वापस लेने की मांग करता रहा है। हंगामे के कारण संसद के शीतकालीन सत्र में कोई काम नहीं हो सका है।
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us