/newsnation/media/post_attachments/images/2022/09/28/inr-vs-doller-66.jpg)
INR vs Doller ( Photo Credit : File)
डॉलर के मुकाबले रुपये की बढ़ती कीमत से पूरा देश परेशान है. कभी बीजेपी डॉलर के मुकाबले गिरते रुपयों को लेकर कांग्रेस पर हमलावर रहती थी. लेकिन बीजेपी सरकार भी भी डॉलर के मुकाबले रुपये को गिरने से नहीं थाम पा रही है. जिसकी वजह से अब कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर है. मौजूदा समय में पिछले दिनों रुपया निचले स्तर पर पहुंच गया था. इस पर लंदन के संसद भवन में ग्लोबल इंटरनेशनल अवॉर्ड से सम्मानित होकर लौटे कांग्रेस के युवा नेता ऋषि पांडे ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
रुपया कमजोर होता है, देश का राजा कमजोर होता है
कांग्रेस के युवा नेता ऋषि पांडे ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि देश में मंगाई, बेरोजगारी अपने चरम सीमा पर है. उन्होंने कहा '2014 में बीजेपी ने कहा था कि जब रुपया गिरता है तो देश की प्रतिष्ठा भी गिरती है.. जब रुपया कमजोर होता है तो देश का राजा कमजोर होता है.'
'रुपया गिरता है तो देश की प्रतिष्ठा भी गिरती है'' ये आपके वचन ही हैं ना @BJP4India#BharatJodaYatrapic.twitter.com/Xrr0l4p3JX
— Dr. Raj Rishi Pandey (@RishiOfficial) September 28, 2022
देश की हालत के लिए बीजेपी सीधे तौर पर जिम्मेदार
कांग्रेस के युवा ने आगे कहा कि 'देश की इस हालत के लिए सीधे तौर पर बीजेपी जिम्मेदार है. भाजपा ही पहले अटकाने- भटकाने की बात करती थी आज वहीं पार्टी खुद सत्ता में रहकर देश के एजेंसियों का दुरुपयोग कर भटका और अटका रही है.'
HIGHLIGHTS
- मोदी सरकार पर कांग्रेस नेता का हमला
- रुपये की गिरते हालत को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना
- बीजेपी अटकाने-भटकाने की बात करती है
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us