कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी की नाराजगी को कांग्रेस आलाकमान ने गंभीरता से लिया है. इसी कारण कर्नाटक में एक विधायक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है. हालांकि कांग्रेस की राज्य ईकाई ने इसमें कुछ गलत नहीं माना है. थोड़ी देर पहले मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कांग्रेस को धमकी दी थी कि अगर ऐसा ही रवैया रहा तो वे मुख्यमंत्री पद छोड़ देंगे. कांग्रेस के संगठन महासचिव और कर्नाटक कांग्रेस प्रभारी केसी वेणुगोपाल ने राज्य कांग्रेस ईकाई से कहा है कि वह पार्टी विधायक एसटी सोमाशेखर को नोटिस जारी कर जवाब तलब करे. यह वहीं विधायक हैं, जिनकी बातों से मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी दुखी हो गए थे.
यह भी पढ़ें : कांग्रेस से कुमारस्वामी नाराज, बोले- ऐसे ही चलता रहा तो मुख्यमंत्री का पद छोड़ दूंगा
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी का कहना था कि जब कांग्रेस विधायकों से पूछा जाता है तो वे कहते हैं कि सिद्धरमैया उनके नेता है. कांग्रेस नेताओं को इन सभी मुद्दों को भी देना होगा. मैं इन सब चीजों के लिए जवाब नहीं दे सकता. उन्होंने कांग्रेस को चेतावनी देते हुए अंदाज में कहा, कि अगर ऐसे ही चलता रहा तो मैं मुख्यमंत्री का पद छोड़ने के लिए तैयार हूं. कुमारस्वामी ने कहा, वे लिमिट क्रॉस कर रहे हैं. कांग्रेस को अपने विधायकों को कंट्रोल करना चाहिए.
उधर, मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के कांग्रेस से नाराज होने और चेतावनी देने की खबरों के बाद उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता जी परमेश्वरम ने कहा, सिद्धारमैया राज्य के सबसे अच्छु मुख्यमंत्री रहे हैं. वे हमारे नेता हैं. विधायकों के लिए तो वे सीएम हैं ही. इसमें गलत क्या है. हम सब उनसे खुश हैं.
Source : Ravi Sisodiya