LIVE: सोनिया गांधी बनी रहेंगी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष

आज कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक होने वाली है. यह बैठक सोमवार सुबह वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से होनी है. कुछ खबरों में कहा गया कि इस बैठक में सोनिया गांधी पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की पेशकश कर सकती हैं.

आज कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक होने वाली है. यह बैठक सोमवार सुबह वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से होनी है. कुछ खबरों में कहा गया कि इस बैठक में सोनिया गांधी पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की पेशकश कर सकती हैं.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
sonia

CWC की अहम बैठक आज, सोनिया गांधी दे सकती हैं इस्तीफा( Photo Credit : फाइल फोटो)

आज कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक होने वाली है. यह बैठक सोमवार सुबह वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से होनी है. कुछ खबरों में कहा गया कि इस बैठक में सोनिया गांधी पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की पेशकश कर सकती हैं. कांग्रेस का नया अध्यक्ष कौन होगा, यह वक्त तय करेगा. पार्टी के अंदर पूर्णकालिक अध्यक्ष की मांग ने कांग्रेस को लगभग दो हिस्सों में बांट दिया है. सूत्रों की मानें तो पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले अधिकतर नेताओं के कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ बहुत अच्छे रिश्ते नहीं है, क्योंकि राहुल गांधी ने पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद युवा नेतृत्व पर ज्यादा भरोसा जताया है. राजस्थान संकट में राहुल गांधी ने गुलाम नबी आजाद और मुकुल वासनिक की जगह अजय माकन और रणदीप सुरजेवाला पर भरोसा किया. 

Source : News Nation Bureau

congress LIVE Congress working committee committee CWC Meeting
Advertisment