logo-image

LIVE: सोनिया गांधी बनी रहेंगी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष

आज कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक होने वाली है. यह बैठक सोमवार सुबह वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से होनी है. कुछ खबरों में कहा गया कि इस बैठक में सोनिया गांधी पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की पेशकश कर सकती हैं.

Updated on: 24 Aug 2020, 03:18 PM

नई दिल्ली:

आज कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक होने वाली है. यह बैठक सोमवार सुबह वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से होनी है. कुछ खबरों में कहा गया कि इस बैठक में सोनिया गांधी पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की पेशकश कर सकती हैं. कांग्रेस का नया अध्यक्ष कौन होगा, यह वक्त तय करेगा. पार्टी के अंदर पूर्णकालिक अध्यक्ष की मांग ने कांग्रेस को लगभग दो हिस्सों में बांट दिया है. सूत्रों की मानें तो पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले अधिकतर नेताओं के कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ बहुत अच्छे रिश्ते नहीं है, क्योंकि राहुल गांधी ने पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद युवा नेतृत्व पर ज्यादा भरोसा जताया है. राजस्थान संकट में राहुल गांधी ने गुलाम नबी आजाद और मुकुल वासनिक की जगह अजय माकन और रणदीप सुरजेवाला पर भरोसा किया. 

 
calenderIcon 19:08 (IST)
shareIcon

साथ में एक कमिटी बनाई जाएगी जब तक ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी सेशन ना हो जाए. राहुल गांधी ने बैठक के दौरान ये बात रखी कि सोनिया गांधी की सहायता के लिए एक टीम का गठन किया जाए. सोनिया गांधी की सेहत इन दिनों खराब चल रही है.

calenderIcon 17:59 (IST)
shareIcon

सोनिया गांधी बनी रहेंगी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष. थोड़ी देर में कांग्रेस करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस.

calenderIcon 16:44 (IST)
shareIcon

CWC मीटिंग में 23 नेताओं की चिट्ठी का मामला. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र. पत्र में लिखा गांधी परिवार के नेतृत्व में ही कांग्रेस पुनः नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगी.

calenderIcon 14:21 (IST)
shareIcon

अहमद पटेल ने राहुल गांधी से पार्टी का नेतृत्व करने की मांग की है

calenderIcon 14:20 (IST)
shareIcon

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में अहमद पटेल ने कहा कि जो पत्र लिखा गया उसकी जरूरत ऐसे वक्त पर नहीं थी

calenderIcon 13:41 (IST)
shareIcon

प्रियंका गांधी ने लिखने वाले नेताओं पर हमला बोला. पत्र की आलोचना करते हुए अप्रत्यक्ष तौर पर उन नेताओं को दोहरे चरित्र का बताया

calenderIcon 13:35 (IST)
shareIcon

सोनिया गांधी को लिखी गई चिट्ठी पर घमासान जारी है. प्रियंका गांधी वाड्रा ने नाराजगी जाहिर की है

calenderIcon 13:23 (IST)
shareIcon

गुलाम नबी आजाद ने कहा:- अगर आरोप सच साबित होता है तो मैं इस्तीफा दे दूंगा. कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में राहुल गांधी ने चिट्ठी लिखने वाले नेताओं पर बीजेपी से मिलीभगत का आरोप लगाया था

calenderIcon 12:56 (IST)
shareIcon

राहुल ने बैठक के दौरान बोला जिन लोगो ने लेटर लिखा वो बीजेपी की मदद कर रहे हैं

calenderIcon 12:39 (IST)
shareIcon

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक से पहले किसान कांग्रेस ने आपात में एक वर्चुअल मीटिंग बुलाई जिसमें किसान कांग्रेस के सभी सदस्यों को आमंत्रित किया गया. वहां मौजूदा हालात पर चर्चा हुई, किसान कांग्रेस ने सर्वसम्मति से गांधी परिवार का समर्थन किया और कहा की कांग्रेस की कमान अगर कोई संभल सकता है तो वो सिर्फ गांधी परिवार का सदस्य हो सकता है. किसान कांग्रेस ने एक प्रस्ताव पास किया है जिसके जरिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का पार्टी नेतृत्व के लिए आभार व्यक्त किया गया. प्रस्ताव में कहा गया कि सोनिया गांधी के मार्गदर्शन के द्वारा ही कोविड-19 महामारी के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जनता के बीच जाकर लोगों की मदद की.

calenderIcon 12:33 (IST)
shareIcon

पार्टी के हर कार्यकर्ता के मत के साथ किसान कंग्रेस के उपाध्यक्ष भी है, सुरेन्द्र सोलंकी ने कहा कांग्रेस के लोगों की, कार्यकर्ताओं की बात का मैं पूर्णरूप से समर्थन करता हूं कि हमारे अगले नेता राहुल गांधी जी ही होने चाहिए

calenderIcon 12:24 (IST)
shareIcon

वहीं राहुल गांधी ने सवाल उठाया कि ये पत्र ऐसे समय में ही क्यों भेजा गया जब सोनिया गांधी अस्पताल में भर्ती थीं.



calenderIcon 12:23 (IST)
shareIcon

सोनिया गांधी ने बैठक में कहा कि मुझे मिले पत्र का मैंने जवाब दिया है. ये जवाब केसी वेणुगोपाल पढ़ कर सुनाएंगे.


 
calenderIcon 12:14 (IST)
shareIcon

जिन लीडर्स ने लेटर लिख कर कांग्रेस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए थे, बैठक में उस मुद्दे पर चर्चा हो रही है और कई सदस्य नाराज़ बताए है

calenderIcon 11:57 (IST)
shareIcon

कांग्रेस संगठन महासचिव वेणुगोपाल सोनिया गांधी का लेटर पढ़ रहे हैं जिसमें इस्तीफे का जिक्र है

calenderIcon 11:57 (IST)
shareIcon

सोनिया गांधी ने अपना पद छोड़ने की पेशकश पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने पद पर बने रहने का आग्रह किया

calenderIcon 11:51 (IST)
shareIcon

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक जारी है. सोनिया गांधी ने इस बैठक में इस्तीफे की पेशकश कर दी है.



calenderIcon 11:12 (IST)
shareIcon

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक थोड़ी देर में शुरू होने वाली है. 

calenderIcon 10:36 (IST)
shareIcon

कांग्रेस वर्किंग कमेटी के मेम्बर्स ने भी राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाए जाने की मांग की है