राहुल गांधी होंगे पार्टी के अगले अध्यक्ष, 19 दिसंबर को या पहले हो सकती है घोषणा

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाए जाने पर फैसला ले लिया गया है। इसके साथ ही पार्टी संगठन के चुनाव की भी प्रक्रिया शुरू हो गई है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
राहुल गांधी होंगे पार्टी के अगले अध्यक्ष, 19 दिसंबर को या पहले हो सकती है घोषणा

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाए जाने पर फैसला ले लिया गया है। इसके साथ ही पार्टी संगठन के चुनाव की भी प्रक्रिया शुरू हो गई है।

Advertisment

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निवास पर हुई बैठक में राहुल गांधी को अध्यक्ष नियुक्त करने और संगठन के चुनाव की प्रक्रिया की पर चर्चा की गई।

कांग्रेस के नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए 1 दिसंबर को अधिसूचना जारी होगी और 4 दिसंबर को नामांकन की तारीख होगी।

नामांकन पत्रों की समीक्षा पांच दिसंबर को की जाएगी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 11 दिसंबर है।

यदि राहुल गांधी के अलावा भी कोई नामांकन भरता है तो चुनाव 16 दिसंबर को होगा और 19 दिसंबर को मतों की गिनती कर अध्यक्ष की घोषणा कर दी जाएगी।

हालांकि सूत्रों का कहना है कि कि अगर राहुल गांधी के खिलाफ कोई और उम्मीदवार खड़ा नहीं हुआ नए अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा पहले ही कर दी जाएगी।

और पढ़ें: संसद सत्र न बुला, लोकतंत्र का गला घोंट रही मोदी सरकार: सोनिया गांधी

तारीखों का ऐलान करते हुए एक बयान में कहा गया कि 'जरूरत पड़ने पर ही' 16 दिसंबर को चुनाव कराया जाएगा।

यह चुनाव कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पार्टी का अगला अध्यक्ष बनाने के लिए किया जा रहा है। सोनिया गांधी पार्टी की वर्तमान अध्यक्ष हैं।

चुनाव आयोग ने कांग्रेस को संगठन के चुनाव कराने का निर्देश दिया था जिसे दिसंबर के अंत तक पूरा करने का समय दिया गया था।

कांग्रेस की राज्य इकाइयों और अनुषांगिक संगठनों से भी राहुल गांधी को पार्टी का अध्यक्ष बनाए जाने संबंधी प्रसत्व पहले ही आ चुके हैं।

और पढ़ें: बीजेपी ने जारी की 28 उम्मीदवारों की तीसरी सूची

Source : News Nation Bureau

Congress Working Committee Meet Congress President cwc rahul gandhi
      
Advertisment