/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/08/soniapriyankarahul-535-98.jpg)
प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)
गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा वापस लेने के मोदी सरकार के फैसले से कांग्रेस आगबबूला हो गई है. गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा वापस लिए जाने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री अमित शाह के घर के बाहर प्रदर्शन किया.
Delhi: Congress workers protest near Home Minister Amit Shah's residence against Govt's decision to withdraw SPG cover from the Gandhi family pic.twitter.com/OXy5WFFEef
— ANI (@ANI) November 8, 2019
कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी बदले की राजनीति के लिए ऐसा कर रही है. कांग्रेस नेता कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा वापस लिए जाने को लेकर बीजेपी पर जमकर हमला बोला. केसी वेणुगोपाल ने कहा कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह व्यक्तिगत बदला और राजनीतिक प्रतिशोध के लिए यह सब कर रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के एसपीजी कवर को बिना सोचे समझे वापस लिया गया है. उन्होंने कहा कि इस परिवार को दो प्रधानमंत्री हमले में अपनी जान गंवा चुके हैं. देश में सबसे ज्यादा खतरा इसी परिवार को है.
KC Venugopal, Congress: Two former PMs of India, Indira Gandhi and Rajiv Gandhi were murdered & it was Atal Bihari Vajpayee who amended the law to give the family of Indira Gandhi and Rajiv Gandhi, the SPG cover. Modi & Shah have undone it now. https://t.co/XxFwIsuhVPpic.twitter.com/AeEpY391sn
— ANI (@ANI) November 8, 2019
अब मिलेगी जेड प्लस सुरक्षा
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की सुरक्षा की समीक्षा करते हुए SPG को वापस लेने की सिफारिश की है. सूत्रों का कहना है कि यह सिफारिश अगर मान ली गई तो सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को Z+ CPPF की सुरक्षा प्रदान की जाएगी. इससे पहले मोदी सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की एसपीजी सुरक्षा वापस ले ली थी.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो