पंजाब: कांग्रेस ने भारी अंतर से शाहकोट सीट जीती

कांग्रेस के हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया को अकाली दल के अपने प्रतिद्वंद्वी नायब सिंह कोहा के 43,944 वोटों के मुकाबले 82,745 वोट मिले।

कांग्रेस के हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया को अकाली दल के अपने प्रतिद्वंद्वी नायब सिंह कोहा के 43,944 वोटों के मुकाबले 82,745 वोट मिले।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
पंजाब: कांग्रेस ने भारी अंतर से शाहकोट सीट जीती

सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी ने शाहकोट विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनावों में गुरुवार को 38,800 से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत हासिल की और शिरोमणि अकाली दल के गढ़ पर 20 सालों से ज्यादा समय बाद कब्जा कर लिया।

Advertisment

कांग्रेस के हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया को अकाली दल के अपने प्रतिद्वंद्वी नायब सिंह कोहा के 43,944 वोटों के मुकाबले 82,745 वोट मिले।

Source : News Nation Bureau

congress punjab Bypoll Shahkot assembly
      
Advertisment