पीएम नरेंद्र मोदी की सर्वदलीय मीटिंग का बहिष्कार करेगी कांग्रेस: सूत्र

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सर्वदलीय बैठक की कांग्रेस (Congress) बहिष्कार करेगी.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
पीएम नरेंद्र मोदी की सर्वदलीय मीटिंग का बहिष्कार करेगी कांग्रेस: सूत्र

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सर्वदलीय बैठक की कांग्रेस (Congress) बहिष्कार करेगी. कांग्रेस का मानना है कि उनके सेट एजेंडे पर क्यों जाए, जबकि कांग्रेस  ईवीएम (EVM) सहित चुनाव सुधार के मुद्दे को पहले से उठा रही है. सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी की इस बैठक में राहुल गांधी नहीं शामिल होंगे.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः बीजापुर में नक्सलियों ने समाजवादी पार्टी के नेता की हत्या की, कल रात किया था अपहरण

केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार की दोबारा वापसी के बाद 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' (One Nation One Election) पर बहस छिड़ गई है. इसे लेकर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को सभी दलों के प्रमुखों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में जहां पीएम नरेंद्र मोदी इसके फायदे गिनाएंगे तो वहीं विरोधी इसके नुकसान के बारे में बताएंगे. इस बैठक में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन नहीं शामिल होंगे.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली: अब्दुल फजल इलाके में लगी भीषण आग, दमकल कर्मियों ने बचाई 7 लोगों की जान

इसके अलावा बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) , डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन (MK Stalin) और टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू (N Chandrababu Naidu), दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal), टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू (N Chandrababu Naidu) ने भी इस बैठक से किनारा किया है. आम आदमी पार्टी की तरफ से राघव चड्डा शामिल होकर अपना पक्ष मजबूती से रखेंगे. वहीं, एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) इस मीटिंग में शामिल होंगे. 

यह भी पढ़ेंः 'एक देश, एक चुनाव' की सर्वदलीय बैठक आज, इस वजह से मायावती नहीं होंगी शामिल

गौरतलब है कि वर्ष 2003 में भी लालकृष्ण आडवाणी ने कहा था कि सरकार लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराए जाने के मुद्दे पर गंभीरता से विचार कर रही है. उस समय भी केंद्र में बीजेपी (BJP) की ही सरकार थी. हालांकि विपक्ष के रुख देखते हुए नहीं लगता कि इस मसले पर सर्वसम्मति बन पाएगी. हालांकि, अब देखना है कि क्या पीएम नरेंद्र मोदी एक राष्ट्र एक चुनाव के लिए विपक्ष को राजी कर पाएंगे.

assembly-elections rahul gandhi one nation one election BJP Lok Sabha Elections All Party Metting amit shah congress will boycott all party meeting PM Narendra Modi
      
Advertisment