Advertisment

तीन तलाक पर SC के फैसले से खत्म हो जाएगा विवाद: कांग्रेस

सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ के तीन तलाक (तलाक-ए-बिद्दत) को 'असंवैधानिक' घोषित किए जाने के फैसले का कांग्रेस ने स्वागत किया है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
तीन तलाक पर SC के फैसले से खत्म हो जाएगा विवाद: कांग्रेस

कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला (फाइल फोटो)

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ के तीन तलाक (तलाक-ए-बिद्दत) को 'असंवैधानिक' घोषित किए जाने के फैसले का कांग्रेस ने स्वागत किया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, 'पार्टी सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय पीठ के ऐतिहासिक फैसले का स्वागत करती है और उम्मीद करती है अब यह विवाद हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा।'

उन्होंने कहा कि तीन तलाक इस्लाम की मान्यता के खिलाफ रहा है क्योंकि इस्लाम भेदभादव और शोषण को खारिज करता है। कांग्रेस ने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों की बहाली हुई है जो वर्षों से भेदभाव का शिकार रही हैं।'

तीन प्वाइंट्स में समझें तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला

सुरजेवाला ने कहा, 'याचिकाकर्ताओं के साथ वकीलों और विशेषज्ञों ने तलाक-ए-बिद्दत को इस्लाम की मुख्य धारा के खिलाफ बताया था। उनका यह कहना था कि तलाक-ए-बिद्दत इस्लाम की मुख्य धारा के खिलाफ है और अधिकतर इस्लामी देशों में भी इसको मान्यता नहीं दी गई है। तीन तलाक को कुरान और हदीथ में भी मान्यता नहीं मिली हुई है।'

उन्होंने कहा कि अदालत ने बहुमत से यह निर्णय दिया है कि संविधान के अनुच्छेद 25 में मिले अधिकार को अध्याय 3 के मुताबिक नहीं देखा जाएगा। सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला मुस्लिम महिलाओं के साथ न्यायसंगत व्यवहार की वकालत करता है।

कांग्रेस ने कहा कि पार्टी सुप्रीम कोर्ट के इस न्यायसंगत और तर्कसंगत फैसले से सभी विवादों के खत्म हो जाने की उम्मीद करती है।

जानिए कैसे मोदी सरकार ने ट्रिपल तलाक का मुद्दा रखा गरम

HIGHLIGHTS

  • तीन तलाक पप सुप्रीम कोर्ट के फैसले का कांग्रेस ने किया स्वागत
  • कांग्रेस ने कहा कि इस मामले में वह विवाद के खत्म हो जाने की उम्मीद करती है

Source : News Nation Bureau

congress SC Triple Talaq
Advertisment
Advertisment
Advertisment