logo-image

कांग्रेस ने पार्टी कार्यकर्ताओं की हत्या मामले की जांच सीबीआई को सौंपे जाने के फैसले का स्वागत किया

कांग्रेस ने मंगलवार को केरल उच्च न्यायालय के उस फैसले का स्वागत किया, जिसमें पिछले साल कासरगोड में कथित रूप से माकपा कार्यकर्ताओं द्वारा युवा कांग्रेस के दो कार्यकर्ताओं की हत्या की सीबीआई जांच के एकल न्यायाधीश की पीठ के आदेश को बरकरार रखा गया.

Updated on: 25 Aug 2020, 05:00 PM

तिरुवनंतपुरम:

कांग्रेस ने मंगलवार को केरल उच्च न्यायालय के उस फैसले का स्वागत किया, जिसमें पिछले साल कासरगोड में कथित रूप से माकपा कार्यकर्ताओं द्वारा युवा कांग्रेस के दो कार्यकर्ताओं की हत्या की सीबीआई जांच के एकल न्यायाधीश की पीठ के आदेश को बरकरार रखा गया.

यह भी पढ़ें- NIA ने पुलवामा अटैक पर जैश प्रमुख पर दायर की चार्जशीट, जानें कौन है मसूद अजहर

राज्य सरकार की ओर से सीबीआई जांच का विरोध करने वाली याचिका को खारिज करने के अदालत के आदेश का स्वागत करते हुए केरल प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने आरोप लगाया कि वाम सरकार ने ''दोषियों को बचाने के लिए लाखों रुपये खर्च किए'' लेकिन उच्च न्यायालय ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपे जाने का फैसला किया.

यह भी पढ़ें- पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं, कल से इस स्थिति में हैं... 

रामचंद्रन ने संवाददाताओं से कहा, '' केरल सरकार ने लाखों रुपये खर्च किए और मामले की जांच रोकने के लिए वरिष्ठ वकीलों को लाया गया. यही स्थिति अन्य राजनीतिक मामलों में भी रही. लेकिन इस बार उच्च न्यायालय ने मामला सीबीआई को सौंपे जाने का निर्णय लिया. हम इसका स्वागत करते हैं.'' गौरतलब है कि सरत लाल और कृपेश की 17 फरवरी 2019 को कासरगोड में हत्या कर दी गई थी, जिसका आरोप माकपा कार्यकर्ताओं पर लगाया गया था.