logo-image

अयोध्या की चलती गाड़ी पर कांग्रेस सवार होना चाहती है, दीपक चौरसिया के साथ देखें #DeshKiBahas

अयोध्या की चलती गाड़ी पर कांग्रेस सवार होना चाहती है मुद्दे पर दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां देखें मुख्य अंश.

Updated on: 04 Aug 2020, 09:29 PM

नई दिल्‍ली:

अयोध्या में पीएम नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को राम मंदिर का शिलान्यास करेंगे. 1986 में कांग्रेस के राज में ताला खुला था. राजीव गांधी ने राम मंदिर के शिलान्यास की अनुमति दी थी. 1989 लोकसभा चुनाव की शुरुआत राजीव गांधी ने आयोध्या से की थी. अब कांग्रेस श्रीराम की शरण में आना चाहती है. अयोध्या की चलती गाड़ी पर कांग्रेस सवार होना चाहती है मुद्दे पर दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां देखें मुख्य अंश.

ये देश सबका है, सभी धर्मों का है : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता

ये देश सबका है, सभी धर्मों का है : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
यहां कई बातें ऐसी हैं जो लोगों को चुभ रही है जैसे दूरदर्शन का लाइव प्रसारण और पीएम का वहां पहुंचना : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता

5 तारीख को शिलान्यास तो हो जाएगा, लेकिन उसके बाद 6 और 7 तारीख के बाद जब फिर से बेरोजगारी, भूख और गरीबी पर बात उठेगी तो क्या जवाब देंगेः विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता


देश में मोदी की सरकार है, उनके साथ गरीबी और बेरोजगार सभी लोग जुड़े हुए हैं : नलिन कोहली, BJP प्रवक्ता
आज उनके महासचिव भगवान राम का नाम ले रहे हैं : नलिन कोहली, BJP प्रवक्ता
सरकार अर्थव्यवस्था, गांव, कोरोना सभी मुद्दों का ध्यान रख रही है इस शुभ घड़ी पर ये बातें बोलकर भगवान राम का नाम लेंः नलिन कोहली

भगवान श्रीराम सबके हैं : अखिलेश प्रताप सिंह, कांग्रेस प्रवक्ता

बीजेपी सिर्फ राम मंदिर को लेकर कांग्रेस के खिलाफ अफवाह फैला रही है : अखिलेश प्रताप सिंह, कांग्रेस प्रवक्ता
भगवान राम के सिर्फ बीजेपी के ही नहीं, बल्कि सबके हैं, श्रीराम कण-कण में हैं : अखिलेश प्रताप सिंह, कांग्रेस प्रवक्ता
BJP भगवान राम के बारे में लगातार अफवाहें फैलाती रहती हैं वो सबके हैंः अखिलेश प्रताप सिंह, कांग्रेस प्रवक्ता

यूपीए की सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में स्पष्ट रूप से कहा था कि भगवान राम काल्पनिक हैंः नलिन कोहली, BJP प्रवक्ता

जो प्रकरण सु्प्रीम कोर्ट में हैं वो तो वो ही तय करेगाः अखिलेश प्रताप सिंह, कांग्रेस प्रवक्ता

राम मंदिर के फैसले में केंद्र सरकार का कोई योगदान नहीं है ये तो सु्प्रीम कोर्ट का फैसला हैः अखिलेश प्रताप सिंह, कांग्रेस प्रवक्ता
धर्म और भगवान आस्था का विषय है राजनीति का नहींः अखिलेश प्रताप सिंह
आज जो लोग सत्ता में बैठे हैं क्या वो राम के बताए किसी भी आचरण का पालन कर रहे हैंः अखिलेश प्रताप सिंह, कांग्रेस प्रवक्ता

बाबरी मस्जिद या किसी भी मंदिर या धार्मिक स्थान को डेमोलिश करना कानूनी रूप से गलत हैः विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
आप करिए राम की पूजा लेकिन यहां पर प्रधानमंत्री का रोल गलत हैः विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
ये देश सबका है उन मुसलमानों का भी उतना ही है जिन्होंने 1947 विभाजन के बाद भारत में हिन्दुओं के साथ रहना पसंद कियाः विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता

अगर विवेक जी को भगवान राम में आस्था नहीं है तो उन्हें जाने दीजिए वामपंथ की राह परः नलिन कोहली, बीजेपी प्रवक्ता

राजा राम अपनी प्रजा से कह रहे हैं कि अगर मैं भी कभी अनीति की बात करूं तो भय त्यागकर मेरा भी विरोध कीजिएगाः अखिलेश प्रताप सिंह, कांग्रेस प्रवक्ता
कांग्रेस पार्टी या देश के किसी भी देशवासी को रामभक्ति का सर्टिफिकेट नहीं चाहिएः अखिलेश प्रताप सिंह, कांग्रेस प्रवक्ता
प्रियंका जी ने यही लिखा है कि राम सबके हैं इस पर लोगों को आपत्ति क्यों हैः अखिलेश प्रताप सिंह, कांग्रेस प्रवक्ता
राम सबके आराध्य हैं उनकी भक्ति हर देशवासी में है लेकिन मीडिया को ये दिखाना है कि कुछ लोग राम विरोधी हैंः अखिलेश प्रताप सिंह, कांग्रेस प्रवक्ता


भगवान श्रीराम ने हनुमान जी को ज्येष्ठ पुत्र के रूप में मानकर उनको वहां का राजा बनाया है : राजू दास जी महाराज, महंत, हनुमान गढ़ी मंदिर
हनुमान गढ़ी के हर एक मंदिर में हनुमान जी राजा बनकर सिंहासन पर बैठे हैं: राजू दास जी महाराज, महंत, हनुमान गढ़ी मंदिर
मुझे खैरात में रामजन्मभूमि नहीं मिला है : राजू दास जी महाराज, महंत, हनुमान गढ़ी मंदिर
आपने भगवान की पहचान मांगी उन्होंने वेद, पुराण और उपनिषदों की बात नहीं मानी थी : राजू दास जी महाराज, महंत, हनुमान गढ़ी मंदिर
कांग्रेस ने 8 जो साहित्यकार थे उनको लगाया कि सर्वे करो और इसे बौद्ध धर्म का साबित करो : राजू दास जी महाराज, महंत, हनुमान गढ़ी मंदिर
76 बार हमने संघर्ष किया और लगभग 300 से ज्यादा संतों ने अपनी जान की कुर्बानी दी तब जाकर ये शुभ दिन आया है : राजू दास जी महाराज, महंत, हनुमान गढ़ी मंदिर

इस समय हमें कांग्रेस ने क्या किया इसे छोड़कर राममंदिर के शिलान्यास पर चर्चा करनी चाहिएः रविंद्र दुबे, दर्शक
आज ऐसा लग रहा है कि जैसे हिन्दू समाज में ये प्रचारित किया जा रहा है कि बीजेपी के अलावा सभी राजनीतिक पार्टियों ने इसका विरोध किया थाः रविंद्र दुबे, दर्शक

भारतवासियों के लिए आज बहुत ही हर्षोल्लास का समय है : डॉ. रागिनी नायक, कांग्रेस प्रवक्ता
हमारे देश के कण-कण में भगवान राम व्याप्त हैं सिया राम किसी भी सीमा या विरोध से परे हैंः डॉ. रागिनी नायक, प्रवक्ता कांग्रेस
ऑर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने एक दस्तावेज दिया था जिसे हमने दुरुस्त भी किया थाः डॉ. रागिनी नायक, प्रवक्ता कांग्रेस

यही रागिनी नायक पहले भी मेरे साथ टीवी डिबेट पर झूठ बोला था और राम के साथ काल्पनिक शब्द जोड़ा था : केके शर्मा, BJP प्रवक्ता
वहां रागिनी नायक ने अपनी बात के लिए माफी भी मांगी थी : केके शर्मा, BJP प्रवक्ता
कांग्रेस नेताओं ने हमेशा झूठ बोला कि राजीव गांधी ने राम मंदिर का शिलान्यास कियाः केके शर्मा, BJP प्रवक्ता

अब हमारा जो सत्ता पक्ष है उसके ऊपर ये जिम्मेदारी आ जाती है कि जैसे भगवान राम ने दुष्टों का संहार किया था वैसे ही इस सरकार को भी दुष्टों का संहार कर रामराज होना चाहिएः संजय कुमार सक्सेना, नोएडा से दर्शक 

जो लोग सत्ता में 70 सालों से थे वो लोग तब कहां थे जो आज राम में अपना ध्यान लगाने के लिए खड़े हैंः संजय कुमार सक्सेना, नोएडा से दर्शक