राहुल गांधी ने कहा, किसानों की कर्ज़माफी पर चुप रहे प्रधानमंत्री

किसानों की कर्ज़माफी को लेकर कांग्रेस उप अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

किसानों की कर्ज़माफी को लेकर कांग्रेस उप अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
राहुल गांधी ने कहा, किसानों की कर्ज़माफी पर चुप रहे प्रधानमंत्री

(फाइल फोटो)

किसानों की कर्ज़माफी को लेकर कांग्रेस उप अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। कांग्रेस उप अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री ने माना कि देश के किसानों की हालत गंभीर है, लेकिन कर्ज़ माफी के मुद्दे पर चुप रहे। 

Advertisment

उन्होंने कहा कि किसान आत्महत्या कर रहे हैं, सरकार ने इंपोर्ट ड्यूटी हटा ली है जिसके कारण किसानों को दिक्कत हो रही है। 

शुक्रवार को राहुल गांधी समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के प्रतिनिधि मंडल ने किसानों की कर्ज माफी से संबंधित एक ज्ञापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपा है।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी से हमने किसनों को जल्द राहत देने और उऩके कर्ज़ माफ करने का निवेदन किया।  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निजी भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के बाद राहुल गांधी की उनसे पहली मुलाकात थी।

ये भी पढ़ें: VIDEO- राहुल ने कहा, पीएम का गुब्बारा फूटेगा, मेरे पास है उनके भ्रष्टाचार से जुड़ी सूचना, बीजेपी बोली सबूत दो

मुलाकात के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री से किसानों के मुद्दे पर बातचीत की। उऩके कर्ज़ माफी, आत्हमत्या, बिजली बिल आधा करने और फसलों का समर्थन मूल्य पर बातचीत की। 

कांग्रेस के इस प्रतिनिधिमंडल में पार्टी नेता ग़ुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे, ज्योतिरादित्य सिंधिया, राजबब्बर, प्रमोद तिवारी, और रवनीत बिट्टू समेत कई और दूसरे कई नेता भी शामिल थे।

राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश से तकरीबन दो करोड़ और पंजाब से करीब 34 लाख किसान मांगपत्र भरवाए हैं।

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi rahul gandhi farmers
Advertisment