कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 4 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश में अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दौरे पर जाएं। उत्तर प्रदेश प्रशासन ने कांग्रेस उपाध्यक्ष को दौरे की अनुमति दे दी है।
इससे पहले यूपी प्रशासन ने राहुल गांधी को अमेठी दौरे की इजाजत नहीं दी थी। राहुल गांधी के दौरे पर यूपी प्रशासन ने सुरक्षा का हवाला देते हुए रोक लगाई थी।
इससे पहले राहुल गांधी के अमेठी दौरे की प्रशासन से अनुमति न मिलने पर कांग्रेस ने विरोध जाहिर कराया था। कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने यूपी सरकार पर आरोप लगाया था कि सरकार नहीं चाहती कि राहुल अपने संसदीय क्षेत्र में आएं।
दिवाली के बाद राहुल गांधी संभाल सकते हैं कांग्रेस की कमान: सचिन पायलट
उन्होंने यूपी सरकार पर निशाना लगाते हुए कहा था, 'सारे त्योहार खत्म हो गए हैं, फिर भी त्योहारों का बहाना बनाकर राहुल गांधी को अमेठी आने से रोका जा रहा है।'
हालांकि इसके बाद अमेठी प्रशासन का एक पत्र सामने आया है जिसमें कहा गया है कि उन्हें अमेठी दौरे के लिए रोका ही नहीं गया था। यह सब बातें दुष्प्रचार के चलते की जा रही है।
इस बीच, बीजेपी की ओर से बयान आया है कि राहुल गांधी के दौरे पर क्या फैसला लेना है यह प्रशासन तय करता है पार्टी ऐसी सतही राजनीति नहीं करती है।
बीजेपी के यूपी प्रवक्ता हरीश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा, 'बीजेपी सतही राजनीति नहीं करती है, राहुल के दौरे को लेकर जो भी फैसला लेना है वो जिला प्रशासन अपनी सहूलियत के हिसाब से लेगा।'
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 11: सलमान खान ने किया धमाकेदार आगाज
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau