/newsnation/media/post_attachments/images/2017/08/25/94-Rahul-gandhi.jpg)
मायावती के बाद राहुल ने दिया लालू को झटका, रैली में नहीं लेंगें भाग
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी रविवार को पटना में होने जा रही राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की रैली में शामिल नहीं होंगे। वह इस दौरान नॉर्वे के दौरे पर होंगे।
राहुल गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, 'मैं नार्वे के विदेश मामलों के मंत्रालय के निमंत्रण पर कुछ दिनों के लिए ऑस्लो की यात्रा पर रहूंगा। नॉर्वे के नेताओं और कारोबारियों के साथ मिलने और विचारों के आदान-प्रदान को लेकर आशान्वित हूं।'
On the invitation of the Norwegian Ministry of Foreign Affairs, will be travelling to Oslo for a few days(1/2)
— Office of RG (@OfficeOfRG) August 25, 2017
Looking forward to meeting and exchanging ideas with political and business leaders & research institutions(2/2)
— Office of RG (@OfficeOfRG) August 25, 2017
यह भी पढ़ें : मायावती ने दिया लालू को झटका, पटना की रैली में नहीं लेंगी भाग
इससे पहले बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं राजद की पटना की रैली में भाग नहीं लूंगी।' पटना की रैली में मायावती का भाग न लेना लालू के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
दरअसल विपक्षी एकता को दिखाने के लिए राजद प्रमुख लालू यादव रविवार को पटना के गांधी मैदान में 'भाजपा भगाओ, देश बचाओ' रैली का आयोजन कर रहे हैं।
Source : News Nation Bureau