जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों से मिले राहुल, कहा- पीएम नहीं करते हैं किसानों की मदद

मीडिया से बातचीत करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया और आरोप लगाया कि वे किसानों की मदद नहीं करते।

मीडिया से बातचीत करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया और आरोप लगाया कि वे किसानों की मदद नहीं करते।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों से मिले राहुल, कहा- पीएम नहीं करते हैं किसानों की मदद

जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों से मिलने पहुंचे राहुल

आर्थिक सहायता की मांग को लेकर पिछले 17 दिनों से धरना प्रदर्शन पर बैठे तमिलनाडु के किसानों से मिलने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने किसानों से मुलाकत कर उनकी समस्याएं जानी।

Advertisment

राहुल गांधी उनके धरना प्रदर्शन में शामिल भी हुए। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया और आरोप लगाया कि वे किसानों की मदद नहीं करते।

राहुल गांधी ने कहा, 'पीएम मोदी देश के अमीर लोगों की मदद करते हैं। वे किसानों की मदद क्यों नहीं करते जो किसान देश को बनाने में पूरा योगदान देते हैं।'

राहुल गांधी ने यह भी कहा, 'किसानों की आवाज न हीं सरकार को सुनाई देती है न हीं पीएम मोदी को। पीएम की जिम्मेदारी है कि वे इनकी बातों को सुनें।'

बता दें कि तमिलनाडु के कुछ किसान पिछले कई दिनों से राहत पैकेज की मांग को लेकर जंतर मंतर पर नरमुंडों के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि सूखे के चलते फसलें बर्बाद हो गई है। इसलिए इन्हें राहत दी जाए।

Narendra Modi rahul gandhi jantar-mantar
Advertisment