/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/31/75-Rahul-Gandhi.jpg)
जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों से मिलने पहुंचे राहुल
आर्थिक सहायता की मांग को लेकर पिछले 17 दिनों से धरना प्रदर्शन पर बैठे तमिलनाडु के किसानों से मिलने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने किसानों से मुलाकत कर उनकी समस्याएं जानी।
राहुल गांधी उनके धरना प्रदर्शन में शामिल भी हुए। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया और आरोप लगाया कि वे किसानों की मदद नहीं करते।
राहुल गांधी ने कहा, 'पीएम मोदी देश के अमीर लोगों की मदद करते हैं। वे किसानों की मदद क्यों नहीं करते जो किसान देश को बनाने में पूरा योगदान देते हैं।'
राहुल गांधी ने यह भी कहा, 'किसानों की आवाज न हीं सरकार को सुनाई देती है न हीं पीएम मोदी को। पीएम की जिम्मेदारी है कि वे इनकी बातों को सुनें।'
WATCH LIVE: Cong VP Rahul Gandhi meets Tamil Nadu farmers protesting at Jantar Mantar in Delhi https://t.co/GVqDw1cLz2
— ANI (@ANI_news) March 31, 2017
PM has given debt relief to richest people in the country, why not for people who have built this country, the farmers: Rahul Gandhi pic.twitter.com/qE9GIecIna
— ANI (@ANI_news) March 31, 2017
New Delhi: Congress VP Rahul Gandhi meets TN farmers protesting for drought relief funds at Jantar Mantar pic.twitter.com/1kxmAkL64d
— ANI (@ANI_news) March 31, 2017
बता दें कि तमिलनाडु के कुछ किसान पिछले कई दिनों से राहत पैकेज की मांग को लेकर जंतर मंतर पर नरमुंडों के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि सूखे के चलते फसलें बर्बाद हो गई है। इसलिए इन्हें राहत दी जाए।