/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/30/68-GettyImages111142644.jpg)
राहुल गांधी (गेटी इमेज)
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के नागरोटा के आर्मी कैंप पर हुए आंतकी हमले की निंदा की। राहुल गांधी ने कहा आंतक कभी भी भारत के शांति और प्रगति के रास्ते को नहीं रोक सकता है। गांधी ने ट्वीट किया,'नागरोटा आर्मी कैंप पर हुए आंतकी हमले की निंदा करता हूं, आंतक कभी भी हमारे शांति औऱ प्रगति के रास्ते को रोक नहीं सकता है। '
Strongly condemn the attack on Nagrota army camp.Terror will never deter us frm our path of peace&progress.We owe this to our brave martyrs
— Office of RG (@OfficeOfRG) November 29, 2016
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को आतंकियों ने दो अलग-अलग जगहों पर हमला किया। आतंकियों ने पहले जम्मू के नागरोटा में सेना की 16वीं कोर के मुख्यालय से लगी आफिसर्स मैस पर हमला किया। इस हमले में 7 जवान शहीद हो गए।
इसे भी पढ़ें:उरी में फिर से गोलीबारी, मंगलवार रात से हो रही है फ़ायरिंग
सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को हमले की जानकारी दी है।
Source : News Nation Bureau