दलितों पर हुए हिंसा के विरोध में देशव्यापी भूख हड़ताल करेगी कांग्रेस

देश भर में सांप्रदायिक सद्भाव की सुरक्षा और उसे बढ़ावा देने के लिए कांग्रेस ने यह कदम उठाया है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
दलितों पर हुए हिंसा के विरोध में देशव्यापी भूख हड़ताल करेगी कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी की बैठक (फोटो- inc.in)

कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता नौ अप्रैल को देशव्यापी भूख हड़ताल करेगी। देश भर में सांप्रदायिक सद्भाव की सुरक्षा और उसे बढ़ावा देने के लिए कांग्रेस ने यह कदम उठाया है। कांग्रेस का यह भूख हड़ताल दलितों के भारत बंद के दौरान हुए हिंसा के विरोध में भी है।

Advertisment

बता दें कि दो अप्रैल को भारत बंद के दौरान कुछ लोगों ने प्रदर्शन के दौरान सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया था। वहीं प्रदर्शनकारियों ने कई जगह छिटपुट हिंसा को भी अंजाम दिया था।

पुलिस के अनुसार प्रदर्शन के दौरान 11 लोगों की मौत हो गई थी जबकि पुलिस के दो जवानों की भी मौत गोली लगने के कारण हो गई थी।

ऐसा माना जा रहा है कि बजट सत्र के दौरान सरकार को घेरने की कोशिश में जुटी कांग्रेस पार्टी संसद सत्र खत्म होने के बाद सड़कों पर घेरने की कोशिश में है।

सरकार को संसद में विपक्षी दलों ने बैंक घोटाला, आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा सहित कई मुद्दों पर घेरने की कोशिश की। वहीं कांग्रेस, तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) और वाईएसआर कांग्रेस समेत कई दलों ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी लाने के लिए नोटिस दिया था।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

bharat-bandh congress SC ST nation-wide fast
      
Advertisment