Advertisment

TDP-YSR के बाद अब कांग्रेस भी मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में

तेलुगू देश पार्टी (टीडीपी) और वाईएसआर के बाद अब कांग्रेस पार्टी ने भी मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए नोटिस दिया है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
TDP-YSR के बाद अब कांग्रेस भी मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (फाइल फोटो)

Advertisment

तेलुगू देश पार्टी (टीडीपी) और वाईएसआर के बाद अब कांग्रेस पार्टी ने भी मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए नोटिस दिया है।

कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ यह अविश्वास प्रस्ताव एससी-एसटी एक्ट में ढील दिए जाने के खिलाफ लाने का फैसला किया है।

पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में आज कांग्रेस ने इस फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया था और सदन में उस मुद्दे को उठाया था।

लोकसभा सचिव को कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने जो नोटिस दिया उसमें कहा गया है कि मंगलवार यानी की 27 मार्च को मुख्य विपक्षी दल अविश्वास प्रस्ताव लाना चाहती है।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए किसी भी दल को कम से कम 50 सांसदों के समर्थन की जरूरत होती है।

और पढ़ेंः टेनिस: संघर्षपूर्ण मुकाबला जीतकर मियामी ओपन के तीसरे दौर में पहुंचीं सिमोना हालेप

अगर कांग्रेस के इस प्रस्ताव को लोकसभा स्पीकर ने स्वीकार कर लिया तो मोदी सरकार को अपने कार्यकाल के दौरान पहली बार फ्लोर टेस्ट से गुजरना पड़ेगा और बहुमत साबित करनी होगी।

हालांकि बीजेपी को अकेले ही बहुमत मिला हुआ है और अगर एनडीए में शामिल दलों के समर्थन को देखें तो ये आकंड़ा 325 तक पहुंच जाता है कि जबकि बहुमत के लिए सिर्फ 272 वोटों की जरूरत होगी।

एससी-एसटी कानून में बदलाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान मोदी सरकार के रूख के खिलाफ राहुल गांघी ने संसद के सामने प्रदर्शन किया था और आरोप लगाया था कि सरकार दलितों-आदिवासियों का पक्ष मजबूती से नहीं रख रही है।

दूसरी तरफ मोदी सरकार की कोशिश है कि अगर कांग्रेस इस मामले को लेकर कोर्ट भी जाती है तो वो इसका क्रेटिड न ले सके।

और पढ़ेंः आज ही के दिन महेंद्र सिंह धोनी ने बोल्ट से तेज लगाई थी दौड़, भारत को दिलाई जीत

Source : News Nation Bureau

No Confidence Motion government congress
Advertisment
Advertisment
Advertisment