संसद न चलने देने को लेकर कांग्रेस समेत दूसरे विपक्षी दलों के खिलाफ बीजेपी के उपवास को कांग्रेस ने मजाक करार दिया है।
प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी पदाधिकारियों के उपवास पर कांग्रेस के मीडिया इंचार्ज रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'फासिस्ट बीजेपी कर रही है मजाकिया उपवास।'
सुरजेवाला ने पूछा कि क्या पीएम मोदी हेडलाइन मैनेज करने और जुमलेबाजी के अलावा 'जन की बात भी करेंगें?'
उन्होंने ट्वीट करके कहा, 'जुमलाबाजी, ध्यान हटाना, हेडलाइन मेंनेज करने के अलावा पीएम और बीजेपी बताएंगे कि वो 'न की बात कब करेंगे।'
A Farcical Fast’ by a ‘Fascist BJP’!
Post rhetoric,
jumlas,
diversions,
headline management,
TV studio warfare;
Will PM/BJP answer when will they start ‘Jan Ki Baat’?#UpvasKaJumla— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) April 12, 2018
अपने ट्वीट में उन्होंने उपवास का जुमला हैशटैग भी इस्तेमाल किया है।
उन्होंने पीएम और बीजेपी के उपवास को नाटक करार दिया है।
और पढ़ें: लोगों को सुरक्षा और शांति देना हमारी प्राथमिकता: पीएम मोदी
Source : News Nation Bureau