लालू की रैली में बागी शरद यादव के समर्थन में खुलकर उतरी कांग्रेस, कहा-नीतीश फिर से चुनाव लड़ें

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने रविवार को पटना में 'बीजेपी भगाओ देश बचाओ' बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि असली जनता दल (यूनाइटेड) शरद यादव की है, नीतीश को दोबारा चुनाव लड़ना चाहिए।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
लालू की रैली में बागी शरद यादव के समर्थन में खुलकर उतरी कांग्रेस, कहा-नीतीश फिर से चुनाव लड़ें

शरद यादव (फोटो)

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने रविवार को पटना में 'बीजेपी भगाओ देश बचाओ' बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि असली जनता दल (यूनाइटेड) शरद यादव की है, नीतीश को दोबारा चुनाव लड़ना चाहिए। 

Advertisment

पटना में आरजेडी की आयोजित रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'उनकी शादी के फेरे महागठबंधन में हुए हैं, लेकिन तलाक अभी नहीं हुआ है।'

आजाद ने कहा कि बिहार में आरजेडी, जेडी-यू और कांग्रेस ने मिलकर बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को हराया था, लेकिन आज नीतीश कुमार उसी बीजेपी के साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं, जिसे जनादेश नहीं मिला था। यह जनादेश का अपमान है।

वहीं माना जा रहा है कि रैली में यादव के शामिल होने के बाद जनता दल यूनाइटेड से उनकी विदाई तय हो गई है।

आजाद ने कहा, 'नीतीश कुमार ने राज्य की 11 करोड़ जनता को धोखा दिया। उनके वोट बीजेपी के हाथों बेच दिए। नीतीश को दोबारा चुनाव लड़ना चाहिए। उनको यह हक नहीं है कि शादी किसी से करें और भाग जाएं किसी और के साथ। शादी यहां हुई है, किसी अदालत ने उनको तलाक नहीं दिया है।'

नसबंदी से इंदिरा की सत्ता गई, नोटबंदी से मोदी की जाएगी: ममता बनर्जी

आजाद ने बिहार के बाढ़ग्रस्त जिलों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 500 करोड़ रुपये देने की घोषणा पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में 10 साल पहले जब बाढ़ आई थी, तब इससे कम नुकसान हुआ था, फिर भी कांग्रेस के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने 1000 करोड़ रुपये दिए थे। 

उन्होंने केंद्र सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने केवल बिहार के लोगों को धोखा नहीं दिया है, बल्कि पूरे देश के सवा सौ करोड़ लोगों को छला है।

तेजस्वी बोले- हमारा साथ छोड़कर चले गए नीतीश, अच्छे चाचा नहीं

HIGHLIGHTS

  • लालू यादव की 'बीजेपी भगाओ देश बचाओ' रैली में शरद यादव के समर्थन में उतरी कांग्रेस
  • कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, असली जेडी-यू शरद यादव की है, नीतीश को चुनाव लड़ना चाहिए

Source : News Nation Bureau

Lalu Sharad Yadav congress BJP Bhagao Desh Bachao rally Ghulam nabi Azad
      
Advertisment