इस शख्स ने अनंत हेगड़े को दी चुनौती, कहा- लो छू ली हिंदू लड़की, जो करना है कर लीजिए

तहसीन ने केंद्रीय मंत्री को ट्वीट कर चुनौती देते हुए कहा, 'अनंत हेगड़े जी मेरे हाथ से हिंदू लड़की टच हो गई है, अब आप जो करना चाहते हैं कीजिए.'

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
इस शख्स ने अनंत हेगड़े को दी चुनौती, कहा- लो छू ली हिंदू लड़की, जो करना है कर लीजिए

Anant Kumar Hegde

कांग्रेस समर्थक तहसीन पूनावाला ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े के विवादित बयान का करारा जवाब दिया है. तहसीन ने केंद्रीय मंत्री को ट्वीट कर चुनौती देते हुए कहा, 'अनंत हेगड़े जी मेरे हाथ से हिंदू लड़की टच हो गई है, अब आप जो करना चाहते हैं कीजिए.' तहसीन ने हेगड़े को इसके साथ ही कुछ करने की चुनौती दी. 

Advertisment

दरअसल तहसीन पूनावाला ने यह पलटवार हेगड़े के उस बयान के बाद किया जिसमें उन्होंने कहा था, 'जो हिंदू लड़कियों को छुए उसके हाथ नहीं बचने चाहिए. हमें अपने समाज की प्राथमिकताओं के बारे में फिर से सोचने की जरूरत है. उन्होंने कहा, 'एक शख्स जो हिंदू लड़कियों को छुए, उसके हाथ बचने नहीं चाहिए. इतिहास आप इसी तरह से लिखते हैं, जहां आप इतिहास लिखते हैं, तो आपके अंदर साहस आता है, जहां आप इतिहास पढ़ते हैं आपके मन में डरने वाली भावनाएं आती हैं, अब आपको तय करना है कि आप इतिहास लिखना चाहते हैं या फिर इतिहास पढ़ना चाहते हैं.'

हेगड़े के इस बयान के बाद से सियासत शुरू हो गई. कांग्रेस समर्थक ने ट्वीट कर कहा, 'देखिए मेरा हाथों से मेरे हिंदू जीवन (पत्नी) टच हो गई....अब आप वो कीजिए जो कर सकते हैं. ये आपके लिए चुनौती है सर.'

हेगड़े के बयान के बाद कर्नाटक कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष दिनेश जी राव (Dinesh Gundu Rao) ने केंद्रीय मंत्री के बयान की निंदा की और उनसे काम का ब्योरा मांगा. राव ने कहा, 'मैं कह सकता हूं कि यह खेदजनक है कि ऐसे लोग मंत्री बन गए और सांसद के रूप में चुने गए.'

इसके बाद अनंत कुमार हेगड़े दिनेश गुंडू राव की पत्‍नी तबू राव को बहस में ले आए. तबू राव मुस्लिम हैं. केंद्रीय मंत्री ने ट्विटर पर कहा- 'मैं पक्का दिनेश जी राव के सवालों का जवाब दूंगा, लेकिन पहले वह यह खुलासा कर सकते हैं कि उनकी उपलब्धियों के साथ कौन हैं? मैं केवल उन्हें एक ऐसे शख्स के रूप में जानता हैं, जो एक मुस्लिम महिला के पीछे पड़े थे.' इस पर राव ने फिर ट्वीट किया, 'अनंत कुमार हेगड़े का इतने नीचे स्तर पर जाकर व्यक्तिगत मुद्दों को बीच में लाना देखकर दुख हुआ. अंदाजा लगाइए क्या ये उनकी संस्कृति की कमी है? क्या उन्होंने हमारे हिंदू धर्मग्रंथों से कुछ नहीं सीखा? अब समय जा चुका है, लेकिन वह अभी भी एक प्रतिष्ठित व्यक्ति बनने की कोशिश कर सकते हैं.'

ये भी पढ़ें: BJP सांसद ने कसा तंज, 'अगर प्रियंका गांधी तुरुप का इक्का हैं तो क्या कांग्रेस अब तक जोकर के साथ खेल रही थी'

वहीं अनंत कुमार हेगड़े के इस ट्वीट पर डीजी राव की पत्नी तबू गुंडू राव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ' पहली बात यह कि वह (दिनेश गुंड्डू राव) कभी भी मेरे साथ नहीं भागे. हमारी शादी पवित्र है. इसमें मुझे घसीटना बहुत खराब बात है. उन्होंने कहा कि नेताओं को एक लाइन खींचने की जरूरत है. उन्हें अपनी जबान काबू में रखनी चाहिए. मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि मैं कोई राजनीतिक व्यक्ति नहीं हूं. आप चुनाव में ध्रुवीकरण के लिए मेरा इस्तेमाल क्यों कर रहे हैं. कम से कम उन्हें आपनी कुर्सी का ध्यान रखना चाहिए.'

अनंत हेगड़े के विवादित बोल

- पिछले साल कर्नाटक के करवर में एक कार्यक्रम के दौरान हेगड़े ने कहा था, 'राजनीति के कारण ही मैं एक सांसद बन पाया. हम राजनीति के अलावा कुछ भी नहीं कर सकते हैं. हम यहां समाज सेवा करने नहीं आए हैं हम यहां राजनीति करने आए हैं इसलिए हम करते हैं. पत्रकार इसकी जैसी व्याख्या करना चाहते हैं वे कर सकते हैं.'

- 2017 में उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा था कि बीजेपी 'संविधान बदलने के लिए' सत्ता में आई है. कोप्पल जिले एक कार्यक्रम के दौरान हेगड़े ने कहा था, 'लोग धर्मनिरपेक्ष शब्द से इसलिए सहमत हैं, क्योंकि यह संविधान में लिखा है. इसे (संविधान) बहुत पहले बदल दिया जाना चाहिए था और अब हम इसे बदलने जा रहे हैं. जो लोग खुद को धर्मनिरपेक्ष कहते हैं, वे बिना माता-पिता से जन्मे की तरह हैं.'

और पढ़ें: सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रियंका गांधी पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, कहा- वो लोगों को पीटती हैं

- 50 वर्षीय केंद्रीय मंत्री ने कहा था, 'अगर कोई कहता है कि मैं मुस्लिम, ईसाई, लिंगायत, ब्राह्मण या हिंदू हूं तो मुझे खुशी होती है, क्योंकि वे अपनी जड़ों को जानते हैं. जो खुद को धर्मनिरपेक्ष कहते हैं, जो नहीं जानता उन्‍हें क्‍या कहा जाए.

Source : News Nation Bureau

congress Hindu women Anant Kumar Hegde controversial statement BJP tehseen poonwala Anant Kumar Hegde
      
Advertisment