एयर स्ट्राइक के सबूूत मांगने से नाराज कांग्रेस प्रवक्ता ने दिया इस्तीफा, कहा- कांग्रेसी कहलाने पर आ रही शर्म

बिहार कांग्रेस समिति के प्रवक्ता विनोद शर्मा ने भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में की गई कार्रवाई का पार्टी के नेताओं द्वारा सबूत मांगे जाने को शर्मनाक बताया.

बिहार कांग्रेस समिति के प्रवक्ता विनोद शर्मा ने भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में की गई कार्रवाई का पार्टी के नेताओं द्वारा सबूत मांगे जाने को शर्मनाक बताया.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
एयर स्ट्राइक के सबूूत मांगने से नाराज कांग्रेस प्रवक्ता ने दिया इस्तीफा, कहा- कांग्रेसी कहलाने पर आ रही शर्म

बिहार कांग्रेस समिति के प्रवक्ता विनोद शर्मा

बिहार कांग्रेस समिति के प्रवक्ता विनोद शर्मा ने भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में की गई कार्रवाई का पार्टी के नेताओं द्वारा सबूत मांगे जाने को शर्मनाक बताया. विनोद शर्मा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखकर कहा कि अब कांग्रेसी कहलाने पर भी उन्हें शर्म आ रही है. पार्टी से इस्तीफा दिए जाने के बाद पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रवक्ता ने अपनी ही पार्टी पर सवाल खड़े करते हुए 'एयर स्ट्राइक' का सबूत मांगने को गलत बताया तथा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पर भी कई गंभीर आरोप लगाए.

Advertisment

उन्होंने राहुल गांधी को लिखे पत्र में कहा, 'एयर स्ट्राइक का सबूत मांगना देश की सेना का मनोबल तोड़ने जैसा है. ऐसे ही कारणों से कांग्रेस की स्थिति बुरी हो रही है और लोग कांग्रेस को अब 'पकिस्तान का एजेंट' समझने लगे हैं.' 

विनोद शर्मा ने कहा, 'हमारे लिए पार्टी से ऊपर देश है और देश ही सर्वोपरि है.' उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा पर भी पैनल में नाम शामिल करने के नाम पर पैसा लेने का आरोप लगाया और कहा कि वे 30 वर्षो से पार्टी की सेवा कर रहे हैं और भारी मन से ऐसा निर्णय लेना पड़ा है.' शर्मा को हाल ही में बनी कांग्रेस प्रदेश समिति में प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

और पढ़ें:  तेलंगाना: राहुल गांधी ने साधा निशाना, कहा- पीएम नरेंद्र मोदी के हाथ में केसीआर का रिमोट कंट्रोल 

Source : IANS

Bihar congress Air Strike vinod sharma
Advertisment