/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/10/78-surjewala.jpg)
रणदीप सूरजेवाला, कांग्रेस प्रवक्ता
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सूरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बुधवार को अर्थशास्त्रिों के साथ होने वाली बैठक से पहले अर्थवय्वस्था को लेकर उनपर निशाना साधा है।
सूरजेवाला ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा है कि पिछले 4 सालों के जीडीपी दर को देखा जाए तो मोदी सरकार के सकल आर्थिक कुप्रबंधन और भारत की गिरती अर्थव्यवस्था का पता चलता है।
सूरजेवाला ने जीवीए (योजित सकल मूल्य) यानी कि देश के कुल समानों और सेवाओं का कुल मूल्य का आंकड़ा प्रस्तुत करते हुए कहा है कि इसमें भी गिरावट दर्ज़ किया गया है। इसके बाद सूरजेवाला ने एक सवाल किया है।
उन्होंने पूछा है कि क्या मोदी जी ने कभी अर्थशास्त्रियों की सलाह सुनी भी है। इसके साथ ही उत्तर देते हुए सूरजेवाला ने लिखा है 'मोदी के अर्थशास्त्र' को किसी के सलाह की ज़रूरत नहीं है।
2/5
Gross Value Added (GVA),a true sub-measure of economic activity, has experienced a steep fall too.2014-15: 7.2%
2015-16: 7.9%
2016-17: 6.5%
2017-18: 6.1% (est)Q: Has Modiji ever listened to the sound counsel of Economists?
A: Innate wisdom of Modinomics needs no counsel— Randeep S Surjewala (@rssurjewala) January 10, 2018
वहीं किसानों के लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा, 'मोदी सरकार ने किसानों के साथ भी झूठा वादा किया। उन्हें कुल खर्च+ 50% देने का वादा किया गया था लेकिन आज किसान सड़क पर फसल फेकने को मजबूर हैं।'
3/5
Promise of Cost+50% to Farmers is the Biggest Hoax which Modiji has played on India's Farmers-now being forced to throw their produce on roadDismal 1.9% avg Agri Growth rate during Modi Govt is testimony to their pain
2014-15: 0.2%
2015-16: 0.7%
2016-17: 4.9%
2017-18: 2.1%— Randeep S Surjewala (@rssurjewala) January 10, 2018
सूरजेवाला ने आगे मेक इन इंडिया पर तंज करते हुए लिखा, "विनिर्माण में जिस तरह से गिरावट आई है उससे लगता है कि मेक इन इंडिया अब 'फेक इन इंडिया' बन गया है।"
वर्ल्ड बैंक का अनुमान, 2018 में 7.3% रहेगा भारत का विकास दर
उन्होंने डाटा रखते हुए लिखा, 'पिछले 15 महीने के दौरान रिटेल में गिरावट सबसे ऊंचे स्तर पर है। देश में होने वाले नए निवेश का स्तर गिरकर पिछले 13 सालों के मुक़ाबले सबसे नीचे चला गया है। राजकोषीय घाटा चिंता का विषय है, बैंक का कर्ज़ बढ़कर 63 सालों के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है। और रोज़गार पर तो बात ही मत कीजिए, क्यों मोदी जी?'
5/5
Strangulated by the 'Modi Made Disaster of Demonetisation' & 'Gabbar Singh Tax'-Shri Prakash Pandey, a debt ridden businessmen committed suicide & died after consuming poison at BJP office in Dehradun ! Who is responsible for his death? 5/But will Modiji show some anguish?
— Randeep S Surjewala (@rssurjewala) January 10, 2018
वहीं मंगलवार को उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के सामने ज़हर खाने वाले व्यवसायी द्वारा ज़हर खाकर आत्महत्या करने के मामले में पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए सूरजेवाला ने लिखा, 'श्री प्रकाश पांडे ने ज़हर खाकर हत्या नहीं की बल्कि पीएम द्वारा नोटबंदी और जीएसटी के ज़रिए मचाई गई तबाही ने उसका गला घोंटा है।'
बजट में मिल सकता है मोदी सरकार का तोहफा, टैक्स छूट की सीमा 3 लाख रु. तक किये जाने की उम्मीद
Source : News Nation Bureau