आरबीआई के आंकड़ों से खुली मोदी सरकार के ढोल की पोल : कांग्रेस

कांग्रेस ने रविवार को कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के सर्वेक्षण से मोदी सरकार के ढोल की पोल खुल गई।

कांग्रेस ने रविवार को कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के सर्वेक्षण से मोदी सरकार के ढोल की पोल खुल गई।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
आरबीआई के आंकड़ों से खुली मोदी सरकार के ढोल की पोल : कांग्रेस

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला

कांग्रेस ने रविवार को कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के सर्वेक्षण से मोदी सरकार के ढोल की पोल खुल गई।

Advertisment

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आरबीआई के आंकड़ों का जिक्र करते हुए कहा कि सर्वेक्षण में 72.8 फीसदी लोगों ने कहा कि उनकी आय में कोई इजाफा नहीं हुआ जबकि 79.2 फीसदी लोगों ने महंगाई की मार पड़ने की बात स्वीकारी। 

सुरजेवाला ने एक ट्वीट के जरिये कहा, 'आरबीआई के इस सर्वेक्षण से मोदी सरकार के ढोल की पोल खुल चुकी है।'

उन्होंने कहा कि 72.8 फीसदी लोगों ने अपनी आय में बढ़ोतरी को शून्य बताया है, दरअसल आय में कमी हुई है। 

सुरजेवाला ने एक रिपोर्ट को ट्विटर में संलग्न करते हुए कहा, '79.2 फीसदी ने कहा कि महंगाई ने उनकी कमर तोड़ दी है। 68.5 फीसदी ने माना कि रोजगार की स्थिति खराब है और 68.1 फीसदी ने कहा कि वित्तीय स्थिति चिंताजनक है।'

कांग्रेस प्रवक्ता ने एक कविता के जरिए भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसा।

उन्होंने कहा, 'भाजपाइयो के अच्छे दिन, जनता मांगे बीते दिन।'

और पढ़ें: केंद्र सरकार के काम-काज का ब्यौरा राहुल को नहीं जनता को बताएंगे: अमित शाह

Source : IANS

RBI congress Reserve Bank Of India Narendra Modi Inflation
Advertisment