पेट्रोल-डीजल के दामों पर सरकार ने दी राहत, कांग्रेस का पलटवार, कहा- हाथी के सामने चींटी भर आराम

बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह, वित्तमंत्री अरुण जेटली, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान और रेलमंत्री पीयूष गोयल शामिल थे.

बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह, वित्तमंत्री अरुण जेटली, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान और रेलमंत्री पीयूष गोयल शामिल थे.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
पेट्रोल-डीजल के दामों पर सरकार ने दी राहत, कांग्रेस का पलटवार, कहा- हाथी के सामने चींटी भर आराम

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर आखिरकार सरकार ने राहत दे दी. केंद्र सरकार ने गुरुवार को पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले एक्साइज ड्यूटी में 2.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती की और साथ ही राज्य सरकारों से वैट घटाने की भी अपील की.

Advertisment

गौरतलब है कि एक उच्चस्तरीय बैठक के बाद केंद्र सरकार ने डीजल और पेट्रोल के दाम में कटौती का फैसला लिया. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह, वित्तमंत्री अरुण जेटली, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान और रेलमंत्री पीयूष गोयल शामिल थे.

बीजेपी अध्यक्ष के आदेश का अनुपालन करते हुए बीजेपी शासित राज्य महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, असम और त्रिपुरा ने तेल के दाम पर वैट में 2.5 फीसदी की कटौती करने का एलान किया.

और पढ़ें: पेट्रोल-डीजल के दामों से आम आदमी को मिली राहत, इन राज्यों में हुई 5 रु तक की कटौती 

केंद्र सरकार के फैसले पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कांग्रेस ने इस कटौती की हाथी जैसी बड़ी महंगाई के सामने चींटी भर की राहत करार दिया.

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सरकार को तेल की कीमतें 2014 के स्तर पर लाने की चुनौती देते हुए कहा, 'सरकार की यह प्रतिक्रिया घबराहट पैदा करने वाली है. राहत का कोई मतलब नहीं है क्योंकि यह कटौती नगण्य है.'

हाल ही में तेल पर वैट कटौती करने वाली केरल सरकार ने कहा कि वह अभी कर कटौती नहीं करेगी. केरल सरकार ने केंद्र से तेल की कीमत 2014 के स्तर पर लाने की मांग की और कहा कि वह तभी इसपर विचार कर सकती है.

पिछले महीने कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और आंध्रप्रदेश सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर करों में कटौती की.

वित्तमंत्री ने कहा कि इस फैसले से चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में 10,500 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान होगा, जोकि राजकोषीय घाटे का महज 0.05 फीसदी है.

और पढ़ें: पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने के मोदी सरकार के फैसले पर अरविंद केजरीवाल ने यूं किया हमला

उत्पाद कर में कटौती के बावजूद मंत्री ने राजकोषीय घाटा पूरा होने का भरोसा जताया और कहा कि राजस्व संग्रह में वृद्धि से कर कटौती से पड़ने वाले प्रभाव को दूर किया जाएगा.

उन्होंने कहा, 'सरकार का मकसद उपभोक्ताओं की क्रयशक्ति बढ़ाकर राजकोषीय घाटे का प्रभाव पड़े बगैर उन्हें राहत प्रदान करना है.'

जेटली ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम को लेकर बनी अनिश्चितता और अपेक्षा से अधिक राजस्व संकलन को देखते हुए उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने का फैसला लिया गया.

उन्होंने कहा, 'सरकार तभी राहत प्रदान कर सकती है जब घरेलू कारक मजबूत हों.'

उन्होंने कहा कि चालू खाता घाटे (सीएडी) को छोड़कर बाकी सभी आंकड़े उत्साहवर्धक हैं.

वित्तमंत्री ने स्पष्ट किया कि गुरुवार को जो फैसला लिया गया है उसका आशय कतई यह नहीं है कि तेल की कीमतों पर दोबारा विनियमन किया जाएगा.

और पढ़ें: रुपए में गिरावट रोकने के लिए वित्त मंत्रालय ने उठाया बड़ा कदम, कहा- तेल कंपनियां विदेशों से ले सकती है कर्ज

उन्होंने कहा, 'पिछले साल केंद्र द्वारा उत्पाद कर में रुपये की कटौती करने के बाद सिर्फ राजग शासित राज्यों ने ही तेल पर वैट में कटौती की थी.'

कर कटौती की नई घोषणा से पूर्व पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 19.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर उत्पाद शुल्क 15.33 रुपये प्रति लीटर था.

Source : News Nation Bureau

congress tmc Randeep Surjewala HD Kumarswamy increased oil price
Advertisment