दाऊद की पत्नी मुंबई आई तब मोदी सरकार सो रही थी: कांग्रेस

डॉन दाऊद इब्राहिम की पत्नी महजबीं शेख पिछले साल जब मुंबई अपने पिता से मिलने आई थी, तब किसी को इसकी कानों कान खबर क्यों नहीं हुई।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
दाऊद की पत्नी मुंबई आई तब मोदी सरकार सो रही थी: कांग्रेस

रणदीप सिंह सुरजेवाला (पीटीआई)

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक वीडियो संदेश में नरेंद्र मोदी सरकार से यह स्पष्ट करने को कहा है कि फरार डॉन दाऊद इब्राहिम की पत्नी महजबीं शेख पिछले साल जब मुंबई अपने पिता से मिलने आई थी, तब किसी को इसकी कानों कान खबर क्यों नहीं हुई।

Advertisment

शनिवार को संदेश में कांग्रेस नेता ने कहा, 'इब्राहिम की पत्नी महजबीं शेख 2016 में अपने पिता से मिलने मुंबई आई थी और मोदी सरकार सोती रही।'

सुरजेवाला की यह टिप्पणी दाऊद के भाई इकबाल इब्राहिम कासकर द्वारा जांचकर्ताओं को यह बताने के एक दिन बाद आई है कि उसकी भाभी महजबीं शेख 2016 में अपने पिता सलीम कश्मीरी से मिलने आई थी और फिर चुपचाप लौट गई।

सरकार की जांच एजेंसियों पर निशाना साधते हुए सुरजेवाला ने सवाल उठाया, 'सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) क्या कर रही थी? रिसर्च एंड एनलिसिस विंग (रॉ) क्या कर रही थी?'

सुरजेवाला ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'कई आतंकवादी घटनाओं में वांछित एक अपराधी की पत्नी अपने पिता से मिलने भारत आती है और फिर चली जाती है। उसे गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया? उसके खिलाफ कोई कदम क्यों नहीं उठाया गया?'

इकबाल कासकर मामले में दाऊद और नेताओं के रोल की भी होगी जांच

उन्होंने कहा कि चौंका देने वाला यह खुलासा मुंबई की ठाणे पुलिस ने किया है। उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और गृह मंत्री को इस पर जवाब देना चाहिए।'

पूर्व एन्काउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा के नेतृत्व वाली ठाणे एंटी-एक्सटॉर्शन सेल की एक टीम ने मंगलवार तड़के इकबाल को गिरफ्तार किया था।

इससे पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने दावा किया था कि भगोड़ा माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम कासकर भारत लौटना चाहता है और वह इस संदर्भ में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाली सरकार से समझौते के लिए बातचीत कर रहा है।

दाऊद के भाई कासकर का दावा, पाकिस्तान में है अंडरवर्ल्ड डॉन

Source : IANS

congress Modi Government randeep singh surjewala Dawood
      
Advertisment