कांग्रेस ने विदेश, राष्ट्रीय सुरक्षा और आर्थिक मामलों पर बनाए 3 पैनल, ये होंगे अध्यक्ष

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विदेश, राष्ट्रीय सुरक्षा और आर्थिक मामलों से जुड़ी नीतियों एवं मुद्दों पर विचार के लिए तीन समितियों का गठन किया है. इन तीनों समितियों में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह शामिल हैं.

author-image
Deepak Pandey
New Update
sonia gandhi

सोनिया गांधी( Photo Credit : फाइल फोटो )

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विदेश, राष्ट्रीय सुरक्षा और आर्थिक मामलों से जुड़ी नीतियों एवं मुद्दों पर विचार के लिए तीन समितियों का गठन किया है. इन तीनों समितियों में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह शामिल हैं. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा गठित ये समितियां विदेश, राष्ट्रीय सुरक्षा और आर्थिक मामलों को लेकर नीतियों और मुद्दों पर विचार कर उन्हें सूचित करेंगी.

Advertisment

आर्थिक मामलों की समिति में मनमोहन सिंह के अलावा पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम, वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और दिग्विजय सिंह शामिल हैं. जयराम रमेश इस समिति के संयोजक होंगे. विदेश मामलों की समिति में मनमोहन, वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा, सांसद शशि थरूर और सप्तगिरी उलका शामिल हैं. पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद इस समिति में संयोजक बनाए गए हैं.

राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी समिति में मनमोहन सिंह, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद, वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली और वैथिलिंगम शामिल हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री विंसेट पाला इस समिति के संयोजक होंगे.

Source : Bhasha

congress sonia gandi Manmohan Singh rahul gandhi
      
Advertisment