/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/02/sonia-gandhi-30.jpg)
सोनिया गांधी( Photo Credit : ANI)
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने 'वॉट्सऐप जासूसी' मामले और देश की खराब होती अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर शनिवार को मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. सोनिया गांधी ने कहा कि मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों की वजह से अर्थव्यवस्था का बुरा हाल है. पिछले 6 सालों में 90 लोगों के रोजगार चले गए.
अर्थव्यवस्था पर मोदी सरकार को घेरते हुए सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने कहा, 'जीडीपी की वृद्धि पहली तिमाही में केवल 5% है. बरोजगारी का दर 8.5 प्रतिशत है जो परेशान करने वाला है. हाल के अध्ययनों के मुताबिक नोटबंदी, जीएसटी और मोदी सरकार द्वारा लिए गए आर्थिक फैसलों की वजह से पिछले 6 सालों में 90 लाख लोगों की नौकरी चली गई.
Congress Interim President Sonia Gandhi: GDP growth is at only 5% in 1st quarter. Unemployment levels at 8.5% is disturbing. Recent studies now suggest demonetization,GST&subsequent economic decisions of Modi govt resulted in unprecedented loss of 9 million jobs during last 6 yrs pic.twitter.com/8kvuSbjOLh
— ANI (@ANI) November 2, 2019
और पढ़ें:‘सवास्दी मोदी’: पीएम नरेंद्र मोदी ने बैंकॉक में अनुच्छेद 370 समेत इन अहम बातों का किया जिक्र
इसके साथ ही सोनिया गांधी ने व्हाट्सएप जासूसी कांड पर नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला है. सोनिया गांधी ने कहा, कई ऐसे मुद्दे हैं जिससे आप परिचित हैं, ताजा चौकाने वाला खुलासा ये है कि मोदी सरकार ने इजरायल से जो पेगासस सॉफ्टवेयर हासिल किया है उससे एक्टिविस्ट, पत्रकार और राजनीतिक शख्सियतों की जासूसी की गई और उनपर नजर रखी गई. ये काम न सिर्फ असंवैधानिक हैं, बल्कि शर्मनाक भी हैं.'
Congress Interim President Sonia Gandhi:Latest shocking revelation that through Israeli Pegasus software acquired by Modi govt snooping&spying activities on activists,journalists&politicians have taken place.These activities are not only illegal&unconstitutional, they're shameful pic.twitter.com/uvPyW5Fon1
— ANI (@ANI) November 2, 2019
बता दें कि फेसबुक के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप ने गुरुवार को पुष्टि की कि इजरायल की साइबर खुफिया कंपनी एनएसओ ग्रुप की ओर से भारतीय मानवाधिकार कार्यकर्ता और पत्रकारों को स्पाइवेयर द्वारा टारगेट कर उनकी जासूसी की गई. व्हाट्सएप ने इस सप्ताह इजरायल की साइबर खुफिया कंपनी एनएसओ ग्रुप पर मुकदमा दायर किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने आरोप लगाया है कि इसने वैश्विक स्तर पर 1,400 चयनित (सलेक्टेड) उपयोगकर्ताओं की जासूसी की है.
इसे भी पढ़ें:रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- आतंकवाद से निपटने के लिए SCO को मिलकर करना होगा काम
इसे लेकर सरकार ने वॉट्सऐप से 4 नवंबर तक विस्तृत जवाब तलब किया है. वॉट्सऐप ने कहा है कि इजरायली निगरानी कंपनी NSO ग्रुप ने स्पाइवेयर पेगासस को डिवेलप किया है और वह उसके खिलाफ मुकदमा करेगी.