logo-image

प्रधानमंत्री पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- 2019 चुनाव हारने के बाद मोदी सिनेमा की ओर रुख करेंगे

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि लगता है कि प्रधानमंत्री मोदी जी 2019 का चुनाव हारने के बाद अब वो सिनेमा की ओर रुख करने वाले हैं.

Updated on: 28 Mar 2019, 02:42 PM

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को मेरठ में चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कांग्रेस पर किए गए हमले का पार्टी ने जवाब दिया है. प्रधानमंत्री की रैली के तुरंत बाद कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि लगता है कि प्रधानमंत्री मोदी जी 2019 का चुनाव हारने के बाद अब वो सिनेमा की ओर रुख करने वाले हैं. उन्होंने कहा, 'किसी साथी ने मुझे पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लिखकर भेजा कि ड्रामा, ढोंग और नौटंकी भरमार, नहीं कुछ कहने को इस बार, चलता करो मोदी सरकार.' उन्होंने कहा कि आत्ममुग्ध मोदी जी ने मेरठ की धरती पर 4 फरवरी को जो वादा करके आए थे, उसे ही भूल गए.

उन्होंने कहा, 'आज पूरे देश में गन्ना किसानों का 20,000 करोड़ रुपया बकाया है, वे त्राहि-त्राहि कर रहे हैं, आत्महत्या की देहरी पर खड़े हैं. इसमें अकेले 10,074 करोड़ रुपये अकेले उत्तर प्रदेश के मेरठ सहित 6 जिलों में बकाया है. मेरठ में वे आज जहां डींगे हांक रहे थे, यहां गन्ना किसानों का 1,055 करोड़ रुपये बकाया है.'

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, 'मोदी जी, काश आज मेरठ के किसानों को बता देते कि जो बकाया आपने 14 दिनों में लौटाने का वादा किया था, उसका क्या हुआ. दूसरी ओर पीड़ा की बात यह है कि कांग्रेस कहती है गरीब को न्याय, और मोदी जी ने तालियां बजाकर गरीबों को मजाक उड़ाया. एक बार नोटबंदी कराकर गरीबों का मजाक उड़ाया था.'

उन्होंने कहा, 'हम मांग करते हैं कि कांग्रेस को गाली देना है दीजिए, लेकिन देश के गरीब पर लात मारना, न्याय स्कीम का मजाक उड़ाना, देश के गरीबों के खाते में 72,000 रुपये का दिए जाने पर हंसना, क्या यह प्रधानमंत्री का चाल चलन और तरीका है.'

और पढ़ें : बिहार : महागठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं, तेजस्‍वी ने रद कीं अपनी सभी रैलियां, राहुल के घर चल रही बड़ी बैठक

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने तीन राजनीतिक दलों को 'शराब' बताया है क्या यह उचित है, क्या यह राजनीतिक मर्यादाओं के अनुरूप है. आज हद हो गई.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ये बताइए कि देश के गन्ना किसानों का 20,000 करोड़ रुपये का बकाया कब चुकाया जाएगा. और आपने जो यह गरीबों का मजाक उड़ाया है, उसके लिए माफी मांगिए वरना यह देश आपको कभी माफ नहीं करेगा.