logo-image

Howdy Modi: आप राष्ट्रपति ट्रंप के स्टार प्रचारक बनकर नहीं गए, प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर भड़की कांग्रेस

इस कार्यक्रम में पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप, दोनों ने एक दूसरे के कामों की तारीफ की. पीएम मोदी ने तो यहां तक कह दिया कि 'अबकी बार फिर ट्रंप सरकार'. प्रधानमंत्री मोदी की इस बात से ट्रंप का चेहरा खिल गया

Updated on: 23 Sep 2019, 12:43 PM

नई दिल्ली:

ह्यूस्टन में रविवार को हुआ हाउडी मोदी कार्यक्रम दुनियाभर में चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच दिखी कमाल की केमिस्ट्री की चर्चा हर जगह हो रही है. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप, दोनों ने एक दूसरे के कामों की तारीफ की. पीएम मोदी ने इस दौरान ट्रंप के पुराने नारे ' अबकी बार ट्रंप सरकार' को याद किया और कहा कि ये नारा साफ सुनाई दिया था. प्रधानमंत्री मोदी की इस बात से ट्रंप का चेहरा खिल गया लेकिन भारत में कांग्रेस पार्टी इस बात को हजम नहीं कर पाई और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा.

यह भी पढ़ें: 9/11 और 26/11 के साजिशकर्ता कहां मिले, पाकिस्‍तान का नाम लिए बगैर पीएम नरेंद्र मोदी ने किया वार

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने पीएम मोदी के इस बयान पर आपत्ति जताते हुए उनपर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए चुनाव प्रचार करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, पीएम मोदी राष्ट्रपति ट्रंप के स्टार प्रचारक बनकर नहीं गए थे. उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए हाउडी मोदी कार्यक्रम को डोनाल्ड ट्रंप का चुनाव प्रचार बताया और इसे भारतीय विदेश नीति का उल्लंघन करार दिया. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, पीएम मोदी को याद रखना चाहिए कि वह अमेरिका भारत के प्रधानमंत्री के रूप में गए हैं न की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्टार प्रचारक के रूप में.

क्या कहा आनंद शर्मा ने?

आनंद शर्मा ने ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री ने दूसरे देशों के आंतरिक चुनावों में हस्तक्षेप न करने के भारतीय विदेश नीति के सम्मानित सिद्धांत का उल्लंघन किया है. ये भारत के दीर्घकालिक रणनीतिक हितों के लिए बड़ा झटका है.'

उन्होंने कहा, 'याद रखिए कि आप अमेरिका हमारे प्रधानमंत्री के रूप में गए हैं न कि अमेरिकी चुनाव के स्टार प्रचारक के रूप में.'.

बता दें, हाउडी मोदी (Howdy Modi) कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए करीब 50 हजार एनआरआई बेताब थे. सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को की ऑफ ह्यूस्टन देकर सम्मानित किया गया. काफी देर बाद डोनाल्‍ड ट्रंप मंच पर पहुंचे तो दोनों नेताओं की जुगलबंदी देखते बनी.

यह भी पढ़ें: Howdy Modi कार्यक्रम में एक घंटे देर से पहुंचे राष्ट्रपति ट्रंप, प्रधानमंत्री मोदी को करना पड़ा लंबा इंतजार, ये थी वजह

इतिहास बनते पूरी दुनिया देख रही है

पीएम मोदी ने कहा कि आज दो बड़े लोकतंत्र के दोस्ती का दिन है. आज इतिहास बनते पूरी दुनिया देख रही है. मुझे 2017 में ट्रंप ने अपनी फैमिली से मिलाया था. पीएम मोदी ने कहा कि भारत अमेरिकी के संबंध बहुत अच्छे हैं और हम सच्चे मित्र हैं.

मेरा सौभाग्य है कि मैं पीएम मोदी के साथ हूं: ट्रंप

इसके बाद बारी आई दुनिया के सबसे शक्‍तिशाली राष्‍ट्र के राष्‍ट्रपति की. राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफों का पुल बांधते हुए कहा कि भारत में पीएम मोदी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में आकर बहुत खुश हूं. मेरा सौभाग्य है कि मैं पीएम मोदी के साथ हूं .हमारे सपने साझें है और प्रवासी भारतीय पर हमें गर्व है. भारत-अमेरिका एक-दूसरे का सम्मान करते हैं. मोदी राज में 30 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका अर्थव्यस्था सबसे अच्छी है. सुरक्षा के लिहाज से मिलकर दोनों देश मिलकर काम कर रहे हैं. इस्लामिक आंतकियों से बचाव करने के लिए हम तैयार हैं.