'कागजी शेर' मोदी, अमेरिकी दबाव में सरकार ने ईरान से कच्चे तेल के आयात में की कटौती: कांग्रेस

कांग्रेस ने कहा कि मोदी सरकार ने जानबूझकर जून में ईरान से कच्चे तेल के आयात में कटौती की और इससे साबित होता है कि मोदी की क्षेत्रीय नीति भ्रामक और निर्रथक है।

कांग्रेस ने कहा कि मोदी सरकार ने जानबूझकर जून में ईरान से कच्चे तेल के आयात में कटौती की और इससे साबित होता है कि मोदी की क्षेत्रीय नीति भ्रामक और निर्रथक है।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
'कागजी शेर' मोदी, अमेरिकी दबाव में सरकार ने ईरान से कच्चे तेल के आयात में की कटौती: कांग्रेस

पीएम मोदी (फाइल फोटो)

कांग्रेस ने ईरान से तेल आयात में कटौती करने के सरकार के फैसले पर सवाल उठाते हुए गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'कागजी शेर' करार दिया और कहा कि वह अमेरिकी दबाव में झुक गए हैं।

Advertisment

कांग्रेस ने कहा कि मोदी सरकार ने जानबूझकर जून में ईरान से कच्चे तेल के आयात में कटौती की और इससे साबित होता है कि मोदी की क्षेत्रीय नीति भ्रामक और निर्रथक है। 

कांग्रेस ने सवाल किया कि क्या ईरान से तेल के आयात में कटौती करने के कारण तेल की कीमतों में वृद्धि होने से भारतीय उपभोक्ताओं को बचाने की कोई ठोस योजना सरकार के पास है? 

कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा, 'भारत रोजाना 7.70 लाख बैरल तेल का आयात करता था जो घटकर 5.70 लाख बैरल रोजाना हो गया है। सब जानते हैं कि भारत कच्चे तेल की अपनी जरूरतों का 80 फीसदी आयात करता है।'

उन्होंने कहा, 'ईरान से तेल आयात में कटौती से आम आदमी की जेब पर सीधा असर होगा। आपूर्ति में कमी होने से तेल की कीमतों में इजाफा होगा, जिससे चालू खाते का घाटा बढ़ेगा।'

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि तेल आयात में कटौती से जाहिर है कि मोदी कागजी शेर हैं और वह अमेरिकी दबाव में झुक गए हैं। आखिरकार इससे भारतीय उपभोक्ताओं को नुकसान झेलना पर रहा है। 

उन्होंने कहा, 'इससे यह भी साबित होता है कि मोदी की विदेश नीति भ्रामक और निर्थक है। तेल की कीमतों पर नियंत्रण का जहां तक सवाल है तो मोदी ने एक बार फिर भारत के राष्ट्रीय हितों के बजाय अमेरिकी हितों को प्राथमिकता दी है।'

और पढ़ें- पीएम मोदी को G-20 में देख शरीफ के दिल में चुभता है तीर

Source : IANS

Crude Oil Modi congress iran Donald Trump US
Advertisment