/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/03/shashi-tharoor-96.jpg)
शशि थरूर( Photo Credit : फाइल फोटो)
5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट तक दीये, कैंडर और मोबाइल फोन की लाइट जलाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra modi)की अपील पर विपक्ष सवाल उठाने लगा है. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि पीएम मोदी सिर्फ देश को इसलिए संबोधित किया वो बेहद ही निराशाजनक है. देश को उनसे बहुत अधिक उम्मीदें थीं. हालांकि उन्होंने कहा कि मैं भारत के लोगों के साथ एकजुटता के लिए एक दीया जरूर जलाऊंगा.
कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor)ने कहा, 'सरकार का पहले का वित्तीय पैकेज पर्याप्त नहीं था. बहुत सारे लोगों को लगा कि हाशिए पर छोड़ दिया गया है. पीएम मोदी ने उनकी जरूरतों को संबोधित नहीं किया. उन्होंने सुरक्षा उपकरणों और रैपिड टेस्टिंग किटों को लेकर कुछ कहा नहीं. फोटो सेशन से कोरोना का हल नहीं होगा.
और पढ़ें:महाराष्ट्र के इस मंत्री ने PM मोदी की अपील की निंदा की, कहा- नहीं जलाऊंगा मोमबत्ती, क्योंकि...
पीएम मोदी ने सिर्फ दीया जलाने के लिए देश को संबोधित किया यह निराशाजनक है
उन्होंने आगे कहा, 'मैं भारत के लोगों के साथ एकजुटता में एक दीया जलाऊंगा. लेकिन प्रधानमंत्री के लिए अपने भाषण को केवल इस लिए समर्पित करते हुए देखना मेरे लिए निराशाजनक था, क्योंकि देश में उनसे बहुत अधिक उम्मीदें थीं.'
Govt's earlier financial package was not adequate. A lot of people felt left out & marginalized. PM Modi has not addressed their needs. He has not dealt with lack of personal protective equipment & of rapid testing kits. Photo ops will not solve #COVID19 problem: Shashi Tharoor https://t.co/YuSsyTFHuv
— ANI (@ANI) April 3, 2020
कोविद-19 का संकट बहुत बड़ा है
इससे पहले ट्वीट करके शशि थरूर ने कहा, 'यह कोई संयोग नहीं है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम नवमी पर नौ बजे नौ मिनट के लिए बोले. उन्होंने 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट तक दीया और कैंडल जलाने की बात कही. वह संख्या 9 से जुड़े हिंदुत्व के सभी पवित्र एवं मांगलिक शक्तियों का आह्वान कर रहे हैं. प्रधानमंत्री राम भरोसे हैं? कोविड-19 का संकट उससे कहीं ज्यादा है जितना कि हमने सोचा है.'
इसे भी पढ़ें:तबलीगी जमात से जुड़े 360 विदेशियों को काली सूची में डालने की प्रक्रिया शुरू : गृह मंत्रालय
चिदंबरम ने भी साधा निशाना
वहीं, पीएम की इस अपील पर निशाना साधते हुए पी चिदंबरम (Chidambaram) ने कहा, 'प्रिय नरेंद्र मोदी, हम आपको और प्रकाश दीया को पांच अप्रैल को सुनेंगे लेकिन बदले में कृपया हमें और महामारी विज्ञानियों और अर्थशास्त्रियों के समझदारी भरे परामर्श को सुनें.'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us