/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/01/25-rahul.jpg)
एेकिडो की प्रैक्टिस करते राहुल गांधी (ट्विटर)
हाल में ही एक कार्यक्रम के दौरान मुक्केबाज विजेंदर सिंह के सवाल पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि वह दिन में एक घंटे स्पोर्ट्स के लिए समय जरूर निकालते हैं।
राहुल ने कहा था कि उनकी स्पोर्ट्स में बहुत ज्यादा रुचि है। हालांकि चुनावी व्यस्तता के चलते वह पिछले 2-3 महीनों से इसके लिए समय नहीं निकाल पा रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा था वह ऐकिडो में ब्लैक बेल्ट धारी हैं।
जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी की स्पोर्ट्समैन वाली छवि सामने आई तो मीडिया ने उनके ऐकिडो टीचर को ढूंढ निकाला। ऐकिडो टीचर सेंसई पारीतोस कर ने राहुल गांधी को ऐकिडो की ट्रेनिंग दी थी। उन्होंने बताया कि, ‘मैं और राहुल साल 2009 में मिले और तब से लेकर हम लोग एक साथ हैं। नियमित रूप से प्रैक्टिस भी करते हैं।'
और पढ़ें: जादूगर के जरिए बीजेपी दिखाएगाी राज्य का विकास, 'हाथ' पर खिलेगा 'कमल'
राहुल की तस्वीरों को कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से रीट्वीट भी किया है।
.@OfficeOfRG RG with Sensei Paritos Kar during one of the #Aikido sessions. https://t.co/7H9N5CuUVypic.twitter.com/MxCGg95IvL
— Bharad (@bharad) October 31, 2017
सेंसई का कहना है, 'राहुल अपने दो अन्य दोस्तों के साथ 12 तुगलक लेन के घर में अब ऐकीडो की प्रैक्टिस करते हैं। कभी-कभी प्रैक्टिस देखने के लिए उनकी बहन प्रियंका गांधी और मां सोनिया गांधी भी आती हैं। उन्होंने बताया कि साल 2013 में जापान से मास्टर आये थे और तब राहुल ने ऐकिडो का इम्तिहान दिया था। उस समय राहुल ने टेस्ट पास किया और उनको ब्लैक बेल्ट मिली।'
ये भी पढ़ें: हिमाचल चुनाव में प्रेम कुमार धूमल होंगे बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us