गोवा: बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस के 10 विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग, याचिका दायर

राज्य कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश चोडानकर ने गोवा विधानसभा के अध्यक्ष राजेश पाटेकर के कार्यालय में याचिका दायर करने के बाद पत्रकारों से बातचीत की.

राज्य कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश चोडानकर ने गोवा विधानसभा के अध्यक्ष राजेश पाटेकर के कार्यालय में याचिका दायर करने के बाद पत्रकारों से बातचीत की.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
गोवा: बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस के 10 विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग, याचिका दायर

गोवा विधानसभा

हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हुए 10 विधायकों के खिलाफ गोवा कांग्रेस ने गुरुवार को अयोग्यता याचिका दायर कर दी है. राज्य कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश चोडानकर ने गोवा विधानसभा के अध्यक्ष राजेश पाटेकर के कार्यालय में याचिका दायर करने के बाद पत्रकारों से बातचीत की.

Advertisment

ये भी पढ़ें- PCB ने मिकी आर्थर को टीम की कोचिंग से हटाया, जाते-जाते निराश कोच ने कही ये बातें

इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि संवैधानिक पद की गरिमा का ध्यान रखते हुए वह जल्द से जल्द याचिका का निपटारा किया जाएगा. चोडानकर ने राज्य विधानसभा परिसर में संवाददाताओं से कहा कि अध्यक्ष को उस पद की गरिमा बनाए रखते हुए इस याचिका पर अमल करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- PUMA ने दुती चंद के साथ किया करार, कंपनी से जुड़ने के बाद भारतीय फर्राटा धावक ने कही ये बातें

याचिका में 10 विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग की गई है, जिसमें तर्क दिया गया है कि उनका पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होना असंवैधानिक है जोकि 10वीं अनुसूची के प्रावधानों के अनुरूप नहीं है. वर्ष 2017 से गोवा के कुल 13 कांग्रेस विधायक पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो चुके हैं.

Source : IANS

Goa Congress Goa BJP girish chodankar Goa BJP MLA Congress MLA
Advertisment